Top 5 वीडियो पर गाना लगाने वाला ऐप | Video Par Gana Lagane Wala Apps

Video Par Gana Lagane Wala Apps
Video Par Gana Lagane Wala Apps

दोस्तों क्या आप भी गूगल पर Video Par Gana Lagane Wala Apps की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही रहने वाली है इस पोस्ट में हम आपको मार्केट में पॉपुलर कुछ एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से यह काम आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

जब हम कोई वीडियो देखते हैं तो उसमें हमारा मन करता है कि इसमें हमारा फेवरेट सॉन्ग ऐड होता तो कितना अच्छा रहता है। लेकिन दोस्तों टेक्नोलॉजी की मदद से आप आज के समय में अपनी इस इच्छा को पूरा भी कर सकते हैं।

आप 2 मिनट में किसी भी वीडियो में अपना मनपसंद गाना लगा सकते हैं। जो लोग reels बनाना चाहते हैं उन लोगों के लिए भी यह post बहुत ही मददगार साबित होने वाला है।

Video Par Gana Lagane Wala Apps (वीडियो पर गाना लगाने वाला ऐप)

इस पोस्ट में हम आपको जितने भी एप्लीकेशन बताएंगे वह सभी आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे साथ ही इनकी रेटिंग भी प्ले स्टोर पर काफी अच्छी है इसलिए आप इन aap का भरोसा करके इनसे अपने वीडियो पर गाना लगा सकते हैं।

1. Inshot App

Video Par Gana Lagane Wala Apps

Inshot एप्लीकेशन वर्तमान समय में मार्केट में काफी पॉपुलर है इसलिए ज्यादातर लोग अपने वीडियो में गाना लगाने के लिए इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहते हैं वे इस एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड कर ले क्योंकि इसकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मनपसंद वीडियो कि किसी भी पार्ट को trim कर सकते हैं साथ ही इसमें आप फोटो एडिटिंग का काम भी कर सकते हैं।

Inshot App Features

  • वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं।
  • अपने फोन की गैलरी में अपना मनपसंद गाना किसी भी वीडियो में लगा सकते हैं।
App NameInshot
Release Date2015
App Size40 MB
Total Install 500 M+
Rating4.6 Star

2. Kinemaster

Kinemaster को best video editor app माना जाता हैं जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल video editing कर सकते हैं साथ ही अगर आप वीडियो में गाना लगाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से फ्री है इसमें आपको किसी भी तरह के पैसे देने की जरूरत नहीं है लेकिन वीडियो एडिटिंग करके समय इसमें आपको वाटर मार्क दिखेगा लेकिन उसका भी हमारे पास solution है।

आप प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड ना करके डायरेक्ट गूगल कि किसी भी ब्राउजर से डाउनलोड करें इसके बाद आपको वाटर मार्क नहीं दिखेगा।

Kinemaster Features

  • Video में गाना लगाने के साथ साथ स्टाइलिश effect add कर सकते हैं।
  • Reels भी इसकी मदद से edit कर सकते हैं।
  • different types के effects, blending modes video में डाल सकते हैं।
App NameKinemaster
Release Date2013
App Size71 MB
Total Install100 M+
Rating4.2 Star

अन्य पढ़े :-

3. Filmora Go

अगर आप अपने YouTube channel, WhatsApp status या Instagram Reels के लिए video में गाना add कर सकते हैं।Filmora को windows के लिए पॉपुलर सॉफ्टवेयर माना जाता है लेकिन इस सॉफ्टवेयर को आप अपने मोबाइल फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छी एडिटिंग कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं वीडियो के साथ साथ आप फोटो में भी इस एप्लीकेशन की सहायता से गाना लगा सकते हैं।

Filmora Go Features

  • वीडियो में डिफरेंट तरह के इफेक्टेड कर सकते हैं।
  • वीडियो में अपना मनपसंद का गाना गैलरी के माध्यम से सेलेक्ट करके लगा सकते हैं।
  • वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
App NameFilmora
Release Date2014
App Size83 MB
Total Install50 M+
Rating4.7 Star

4. Add Music To Video

दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए आपको अच्छी वीडियो के साथ साथ उसमें अच्छा गाना भी लगाना होता है उसके लिए आप किसी भी सॉफ्टवेयर की सहायता ले सकते हैं।

लेकिन अगर आप Add Music To Video app की मदद लेते हैं तो इससे आप अपने वीडियो में चार चांद लगा सकते हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें आप जो ऑडियो अपनी वीडियो में लगाएंगे उसमें आप काफी तरह के effect add कर सकते हैं।

Add Music To Video Features

  • 1000 से भी ज्यादा गाने इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने वीडियो में कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको काफी तरह के इफेक्ट ऐड करने की सुविधा मिलती है आप चाहे तो ऑडियो में कर सकते हैं या फिर अपने वीडियो में भी कर सकते हैं।
  • Slow or fast का feature इस एप्लीकेशन में मिलता है जिसकी मदद से आप वीडियो को अपने हिसाब से motion में कर सकते हैं।
  • अगर म्यूजिक के साथ-साथ आप वीडियो में voice-over देना चाहते हैं तो वह भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
App NameAdd Music To Video
Release Date2018
App Size21 MB
Total Install5 M+
Rating4.0 Star

5. Add Music To Video By Desa Technology

आजकल मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन आ गई है जिनकी मदद से हम अपने वीडियो में गाना ऐड कर सकते हैं लेकिन दोस्तों हम हमेशा ही कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए तो हम आपको बता दें Add Music To Video By Desa ऐप अपनी शानदार फीचर की वजह से मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है।

तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकता हैं। इसकी मदद से आप वीडियो में गाना तो ऐड कर पाएंगे साथ ही इसमें आपको वीडियो को cut करने, ऑडियो की पिच को चेंज करने, वीडियो से ऑडियो हटाने जैसी सुविधा मिलती है।

जिनका इस्तेमाल करके आप वीडियो को काफी अट्रैक्टिव बना सकते हैं। अगर आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर reels बनाते हैं तब यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है।

Add Music To Video Features

  • इस ऐप की मदद से आप वीडियो से ऑडियो को म्यूट भी कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो इसकी गैलरी से भी कोई भी गाना वीडियो में ऐड कर सकते हैं इसके अलावा आप अपनी गैलरी से गाना सिलेक्ट कर सकते हैं और वीडियो में ऐड कर सकते हैं इसके साथ ही आप voice over भी इसमें दे सकते हैं।
  • आप वॉल्यूम को कम या ज्यादा अपने अकॉर्डिंग कर सकते हैं।
App NameAdd Music To Video
Release Date2021
App Size12 MB
Total Install 500 k+
Rating4.6 Star

Final Word _____

उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको Video Par Gana Lagane Wala Apps से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पांच एप्लीकेशन के बारे में बताएं हैं जो मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और ज्यादातर लोग इन्हीं एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने वीडियो में गाना लगाने के लिए करते हैं।

अगर आपने अभी तक इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल नहीं किया है तो इंस्टॉल करके आप इनकी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। अगर आपका इन apps से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।

Video Par Gana Lagane Wala App: FAQs

Q.1 वीडियो पर गाने लगाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans> दोस्तों वैसे तो मार्केट में बहुत ज्यादा एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से आप वीडियो पर गाना लगा सकते हैं लेकिन उन्हें एप्लीकेशन में आपको वह क्वालिटी और इफेक्ट नहीं मिलेंगे जो हमने इस पोस्ट में आपको बताया हैं उनमें मिलेंगे। सभी एप्लीकेशन काफी पॉपुलर है और प्ले स्टोर पर इनकी rating भी काफी अच्छी है इसलिए एप्लीकेशन पर भरोसा किया जा सकता है।

Q.2 Reels में मनपसंद का गाना लगाने वाले app कोनसा हैं?

Ans> दोस्तों आप भी किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर reels बनाते होंगे ऐसे में आप केवल सोशल मीडिया पर वायरल गानों को ही अपने रिल्स में लगा सकते हैं अगर आपने कोई ऐसा वॉइसओवर दिया हुआ है जो आपको काफी पसंद है और आप उसे अपने वीडियो में लगाना चाहते हैं तो आप पोस्ट में बताए गए किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके उसकी मदद से होगा सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

Previous articleTop 10 ऐप छुपाने वाला ऐप | App Hide Karne Wala Apps
Next article15 Best फोटो सजाने वाला ऐप्स | Photo Sajane Wala Apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here