Top 5 वीडियो को mp3 बनाने वाला ऐप । Video Ko Mp3 Banane Wala Apps

Video Ko Mp3 Banane Wala Apps
Video Ko Mp3 Banane Wala Apps

दोस्तो आप भी अपने किसी वीडियो को MP3 बनाने वाले है तो आपके लिए Video Ko MP3 Banane Wala Apps बहुत फायदेमंद हो सकता है।

दोस्तों बहुत बार हम वीडियो में इस्तेमाल किए जाने वाले गाने को सुनने के बाद सोचते हैं कि यह गाना mp3 में होता तो इसे अपने फोन की रिंगटोन बना सकते थे। ऐसे में आप गूगल पर जाकर किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं, जो वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करती है।

उसके बाद आप देखते हैं कि उस ऑडियो क्वालिटी काफी खराब हो जाती हैं। अगर आप भी वीडियो को mp3 बनाने वाला ऐप तलाश कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाली है।

इस वीडियो में हम आपको पॉपुलर MP3 कन्वर्टर ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से वीडियो को MP3 में बदल सकते हैं और अपने मनपसंद गाने का Audio में आनंद उठा सकते हैं।

Video Ko Mp3 Banane Wala Apps (वीडियो को mp3 बनाने वाला ऐप)

दोस्तों आपको प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं लेकिन जब आप उन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उनका इस्तेमाल करते हैं तब आपको पता चलता है कि उनकी हकीकत क्या है क्योंकि उन एप्लीकेशन में ज्यादातर एप्लीकेशन ऐसी होती हैं।

जिनसे अगर आप वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करते हैं तो आपके ऑडियो की क्वालिटी बहुत ही घटिया हो जाती है सुनने वाले व्यक्ति को भी अच्छी नहीं लगती हैं। हम आपको जिन एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे वह मार्केट में काफी पॉपुलर हैं और ज्यादातर लोग इन्हीं एप्लीकेशन का इस्तेमाल वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए करते हैं।

1. Mp3 Video Converter

Video Ko Mp3 Banane Wala Apps (

जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है MP3 वीडियो कनवर्टर यानी यह वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह मार्केट में काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है जिस वजह से इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए करते हैं।

इसकी मदद से आप वीडियो की मनपसंद पार्ट को कट करके उसे अपनी गैलरी में सेव करके रख सकते हैं इसके अलावा आप ऑडियो part को भी अपने मनपसंद के हिसाब से कट कर सकते हैं।

Mp3 Video Converter Features

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप रिंगटोन बना सकते हैं।
  • वीडियो से ऑडियो में convert करने के बाद ऑडियो क्वालिटी पर किसी भी तरह का effect नहीं पड़ने वाला हैं।
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा कट किए गए ऑडियो पार्ट को आप सोशल मीडिया पर डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।
  •  वीडियो से ऑडियो में कन्वर्ट करने के बाद आपको ऑडियो को अपने फोन की गैलरी में सेव करके रख सकते हैं और ऑफलाइन उनका आनंद उठा सकते हैं।
App NameMp3 Video Converter
Release Date2013
App Size8.1MB
Total Install 100M+
Rating4.4

2. Video to mp3 Converter App

Video Ko Mp3 Banane Wala Apps (

वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करने के मामले में यह एप्लीकेशन भी काफी पॉपुलर है प्ले स्टोर पर इसकी बैटिंग और डाउनलोड को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मार्केट का लोग कितना इस्तेमाल करते हैं और इसके अंदर मिलने वाले फीचर्स कितने अच्छे होंगे।

वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करने के अलावा ऑफिस में ऑडियो और वीडियो को trim भी कर सकते हैं। इसका यूजर इंटरफेस इतना आसान है कि जिन्होंने कभी भी वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट नहीं किया है वह भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Video to mp3 Converter Features

  •  इस एप्लीकेशन में आप MP3 गाने को अपनी इच्छा के अनुसार कट करके उसका शानदार रिंगटोन बना सकते हैं।
  • वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करने के बाद आप उस ऑडियो को अपने MP3 गैलरी में सेव करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उस गाने को सुन सकते हैं।
  • कट किए गए ऑडियो में आप अलग-अलग तरह के इफेक्ट add कर सकते हैं उसका ऑप्शन भी आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाता है।
App NameVideo to mp3 Converter
Release Date2016
App Size9.8MB
Total Install10M+
Rating4.5

3. Video to Audio By Inshort. inc

Video Ko Mp3 Banane Wala Apps

Inshort. inc कंपनी के द्वारा तैयार की गई वीडियो टू ऑडियो कनवर्टर एप्लीकेशन मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। जिन लोगों को हाई क्वालिटी में ऑडियो चाहिए वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्योंकि जब आप वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करेंगे तो आपको अलग से एक ऑप्शन मिलेगा कि आप कन्वर्ट किए हुए ऑडियो को हाई क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं। यह app Video के MP4, MKV, FLV, AVI, WMV, etc Extensions को Support करता है।

इतनी सुविधा आपको मार्केट में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलेगी। इसके साथ ही यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है आप इसे लाइफ टाइम तक मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं और कन्वर्ट किए हुए ऑडियो का आनंद उठा सकते हैं।

Video to Audio By Inshort. inc Features

  •  एक क्लिक के माध्यम से आप वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • कट किए गए ऑडियो की साउंड को भी आप  इनक्रीज कर सकते हैं।
  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक साथ 15 से भी ज्यादा वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  •  आप चाहे तो एक ऑडियो के अंदर दूसरे ऑडियो को मर्ज भी कर सकते हैं।
App NameVideo to Audio By Inshort. inc
Release Date2017
App Size13MB
Total Install10M+
Rating4.7

4. Video to MP3 Converter – MP3 Tagger

इस एप्लीकेशन को भी फास्ट वीडियो टू ऑडियो कनवर्टर के रूप में जाना जाता है अगर आपके पास समय की कमी है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें features काफ़ी आसान मिलते हैं। इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस काफी आसान है इसलिए इसको हर कोई व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।

यह एप्लीकेशन कितना प्रसिद्ध है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि प्ले स्टोर पर इसके 1 करोड से ज्यादा डाउनलोडर हैं और रेटिंग के मामले में यह बड़े से बड़े एप्लीकेशन को भी टक्कर दे रहा है।

Video to MP3 Converter – MP3 Tagger Features

  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक से ज्यादा वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  •  ऑडियो की क्वालिटी और साउंड को इनक्रीज कर सकते हैं।
  • Trimmer ऑप्शन की वजह से आप अपने कट किए हुए ऑडियो को रिंगटोन में भी बड़ी आसानी से बदल सकते हैं।
  •  एक से ज्यादा ऑडियो को एक साथ मर्ज करके उसका आनंद उठा सकते हैं।
App NameVideo to MP3 Converter – MP3 Tagger
Release Date2014
App Size10MB
Total Install10M
Rating4.4

Final Word_____

उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको वीडियो को mp3 बनाने वाला ऐप से संबंधी जानकारी पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कुल चार एप्लीकेशन के बारे में बताएं हैं जिनको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इनकी मदद से आप किसी भी वीडियो को ऑडियो फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं और उस ऑडियो फाइल को अपनी रिंगटोन या फिर अन्य किसी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Video Ko MP3 Banane Wala Apps: FAQs

Q.1 वीडियो को mp3 में कैसे बदलें?

Ans> वीडियो को MP3 में बदलने के लिए आप पोस्ट में बताए गए किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। पोस्ट में बताई गई सभी एप्लीकेशन काफी लाजवाब हैं और इनको यूज करना उतना ही आसान है।

Q.2 वीडियो म्यूजिक को ऑडियो में कैसे बदलें?

Ans> पहले के समय में अगर किसी वीडियो म्यूजिक को ऑडियो में बदलना होता था तो हमें कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती थी इसके साथ ही हमें किसी पार्टिकुलर सॉफ्टवेयर के बारे में नॉलेज होना भी जरूरी था। लेकिन वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो चुकी है मार्केट में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन आ चुकी हैं जिनकी मदद से आप वीडियो म्यूजिक को ऑडियो में बदल सकते हैं।

Q.3 क्या मैं mp4 को mp3 में बदल सकता हूं?

Ans> जी हां आप MP4 को MP3 में बदल सकते हैं आपको पोस्ट में बताए गए किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है फिर आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Previous article10 Best रिंगटोन बनाने वाला ऐप | Ringtone Banane Wala Apps
Next articleTop 7 ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप | Online Padhai Karne Wala Apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here