Top 10 Video Calling करने वाला Apps

0
10
Video Calling Karne Wala Apps

दोस्तो आज हम सबसे अच्छे Video Calling Karne Wala Apps के बारे में जानने वाले हैं, जिनका बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करके आप किसी को भी फ्री में वीडीयो कॉलिंग कर सकते हैं। 

एक समय हुआ करता था, जब लोग कुछ रूपये से महज कुछ मिनट ही बात कर पाते थे। ऐसे में न जाने कितनी बाते अधूरी रह जाती थी। सालो लोग एक दूसरे के चेहरे को देखना चाहते थे, लेकिन देख नहीं पाते थे। लेकिन अब जमाना बिलकुल बदल गया है। 

आज लोग घर बैठे मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से मिलो दूर वीडियो काल के द्वारा एक दूसरे से जी भर कर बात कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आप सभी के लिए 10 सबसे अच्छा वीडियो कॉलिंग ऐप्स के बारे में जानकरी लेकर आये हैं, जिसका इस्तेमाल करना बिलकुल आसान है।

Video Calling Karne Wala Apps

दोस्तो आज हम सबसे मशहूर उन ऐप के बारे में जानने वाले हैं, जो वीडियो कॉलिंग करने के लिए बहुत ही अच्छे है और इन ऐप से आप बिना रुकावट के किसी को भी और कहीं भी वीडियो कॉल कर सकते है।

1. WhatsApp Messenger App

WhatsApp Messenger App वीडियो कालिंग करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है। इस ऐप में आप बहुत ही कम इंटरनेट डाटा में किसी भी इंसान से उसके व्हाट्सप्प नंबर के द्वारा वीडियो कॉल बात कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप में आप कई लोगों को आपस में जोड़कर एक साथ में वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

इस ऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में सबसे ज्यादा होता है, यानी यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा वीडियो कालिंग करने वाला ऐप है। यह ऐप बिलकुल फ्री है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी, जिसके द्वारा आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। 

App NameWhatsApp Massanger
Release Date 18 Oct 2010
App Size 42 MB
Total Install 500 Cr+
Rating 4.1 Star

2. Telegram Messenger App 

दोस्तों इंटरनेट की दुनिया में Telegram एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है वीडियो कॉल करने के लिए। इस एप्लीकेशन की ख़ास बात यह है की मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के बाद बिना किसी प्रोसेस के चालु हो जाता है।

साथ ही भारत में Whatsapp के बाद Telegram वीडियो कालिंग करने वाला ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। यह ऐप भी Whatsapp से काफी मिलता जुलता है। इस ऐप का वीडियो कालिंग के तौर पर इस्तेमाल करना Whatsapp के मुकाबले बेहद ही आसान है।

इस ऐप में Group Video Calls को आप बहुत अच्छे से Manage कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स पाते हैं – जैसे किसी को म्यूट करना, अपना वीडियो हाईड करना और मल्टीप्ल कॉल एक साथ मैनेज करना। आप एक आसान और अलग वीडियो कॉल ऐप चाहते हैं, तो आपको Telegram जरूर से इस्तेमाल करना चाहिए। 

App NameTelegram
Release Date 6 Sep 2013
App Size 20 MB
Total Install 100 Cr+
Rating 4.2 Star

3. Facebook 

दोस्तों Facebook भी पूरी दुनिया में वीडियो कालिंग करने के लिए इस्तेमाल किए जाना वाला ऐप है। इस Facebook ऐप का इस्तेमाल भारत में आज हर कोई कर रहा है। आपको बता देते है की Facebook एक दुनिया का सबसे बड़ा Social Media Platform बन चुका है। इसलिए ज्यादातर लोग फेसबुक को भी वीडियो कॉल करने के लिए इस्तेमाल करते है। 

Facebook से भी वीडियो कॉल करना बहुत ही आसान होता है। यहाँ पर सबसे अच्छी बात यह है की आप इस ऐप में बिना अपना मोबाइल नंबर शेयर किए हुए किसी भी इंसान से बात कर सकते हैं।

साथ ही यहाँ पर आप बहुत से लोगो को Friends बना सकते हैं और एक साथ अपने कही दोस्तों को वीडियो कॉल कर सकते हैं। फेसबुक में आपको वीडियो कॉल को बेहतर बनाने के लिए ढ़ेर सारे Filters और Sticker भी मिलते है।

App NameFacebook
Release Date ———
App Size 69 MB
Total Install 500 Cr+
Rating 4.1 Star

4. Instagram 

Instagram भी आज के समय में बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं और साथ ही इसका भी इस्तेमाल वीडियो कॉल करने के लिए बहुत सारे लोग करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम के तकरीबन 2.35 बिलियन यूजर है। इंस्टाग्राम आज दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम पर आप किसी भी इंसान से फ्री में वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस ऐप में आप बिना अपना मोबाइल नंबर दिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप इसमें जीमेल आई डी और फेसबुक के अकाउंट को लिंक करके इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर सकते हैं। आपको इंस्टाग्राम में भी बहुत सारे फ़िल्टर और स्टीकर मिलते है, जिससे आपको अपने दोस्तों के साथ बात करने में बहुत मजा आएगा। 

App NameInstagram
Release Date 3 Apr 2012
App Size 48 MB
Total Install 100 Cr+
Rating 4.2 Star

5. Signal App

दोस्तों आपमें से बहुत से लोग शायद इस ऐप का नाम पहली बार सुन रहे होंगे, लेकिन मैं आपको बता दूँ की Signal बहुत फेमस वीडियो कालिंग करने का ऐप है। आपको बता दें की Signal ऐप के तकरीबन 40 मिलियन लोग इसके एक्टिव यूजर है, लेकीन फिर भी इस ऐप के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं और यह ज्यादा फेमस नहीं है। 

पर यह Signal ऐप वीडियो कालिंग करने के लिए बहुत ही अच्छा Android ऐप है। साथ ही आपको बता दें की इस signal ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और यह बिलकुल फ्री में यूज़र के लिए उपलब्ध हैं। इसमें आपको बहुत ही अच्छी VIdeo Quality में कॉल करने के सुविधा मिलती है। 

App NameSignal App
Release Date 25 May 2010
App Size 38 MB
Total Install 10 Cr+
Rating 4.4 Star

6. ZOOM App

दोस्तों Zoom उन लोगो के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है, जो वीडियो कॉल सिर्फ अपने परिवार से या दोस्तों से बात करने के लिए नहीं बल्कि प्रोफेशनल बिज़नेस के लिए करना चाहते हैं। आज इस ऐप का स्कूल से लेकर कॉलेज हर जगह इस्तेमाल किया जाता है वीडियो कॉल करने के लिए। 

साथ ही आपको बता दें दोस्तों की Zoom ऐप का इस्तेमाल कर के आप एक साथ कई लोगो को जोड़ सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं। इसमें वीडियो कॉल के कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जो अन्य वीडियो कालिंग करने वाले ऐप से बिल्कुल अलग हैं। इसलिए Zoom वीडियो कालिंग ऐप को हमने इस सुची में शामिल किया है।

App NameZoom App
Release Date 24 Jan 2013
App Size 95 MB
Total Install 100 Cr+
Rating 4.2 Star

7. Skype App

दोस्तों Skype वीडियो कालिंग ऐप सबसे पुराना ऐप है। इंटरनेट की दुनिया में फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम इत्यादि से पहले वीडियो कॉल करने के लिए Skype ऐप को बनाया हुआ है। इस ऐप के जरिये लोग बहुत ही पुराने समय से वीडियो कॉल कर रहे हैं। यहाँ तक जब 4G भी नहीं आया था तब से लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

इस ऐप को Google Play Store से तकरीबन 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस बात से पता चलता है की Skype ऐप को पूरी दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है इसलिए भी यह ऐप वीडियो कॉल करने के लिए लोगों को पसंद आ रहा हैं। आप अगर HD में वीडियो कॉल करना चाहते है, तो इस ऐप का जरूर इस्तेमाल कीजिये। 

App NameSkype App
Release Date 4 Oct 2010
App Size 50 MB
Total Install 100 Cr+
Rating 4.1 Star

8. Google Meet App

दोस्तों Google Meet गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। अगर बिज़नेस और एजुकेशन सेक्टर में वीडीयो कॉल की बात की जाए तो यह ऐप Zoom के बाद दुसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाना वाला प्लेटफार्म है। Google Meet ऐप का इस्तेमाल कॉन्फ्रेंसिंग और बिज़नेस मीटिंग के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है। 

आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर की जरुरत नहीं होती है। आप Google Meet का इस्तेमाल जीमेल आई डी के द्वारा कर सकते हैं। आप इस ऐप का इस्तेमाल बिना किसी दिक्कत के कर सकते है, क्युकी गुगल के हर प्रोडक्ट बहुत ही जबरदस्त होते हैं।

App NameGoogle Meet App
Release Date 17 Aug 2016
App Size 28 MB
Total Install 500 Cr+
Rating 4.3 Star

9. Just Talk App

दोस्तों Just Talk वीडियो कॉल और फन करने के लिए सबसे अच्छा वीडियो कालिंग ऐप है। इस ऐप के नाम से ही पता चलता है की इसे ख़ासकर बात करने के लिए ही बनाया गया है। ऐसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो कॉलिंग ऐप उपलब्ध है, लेकीन Just Talk इस ऐप की वीडियो कॉलिंग क्वॉलिटी बहुत ही अच्छी हैं।

हालाँकि यह Just Talk ऐप नया है पर यह बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। Just Talk ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। इस एप्लीकेशन का फ्री के साथ – साथ प्रीमियम फीचर्स भी उपलब्ध है जिसकी चार्ज 70 रूपये से लेकर 8,900 रूपये है। लेकीन आप Just Talk ऐप के फ्री प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

App NameJust Talk App
Release Date 19 Feb 2014
App Size 33 MB
Total Install 1 Cr+
Rating 3.7 Star

10. Snapchat App

दोस्तों Snapchat: Share the moment यह वीडियो कालिंग करने वाला ऐप उपर दिए गए सभी ऐप से बिल्कुल अलग हैं। दोस्तों आज इंटरनेट पर कुछ भी हो उसको शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में इस ऐप को भी मोमेंट्स शेयर करने के लिए बनाया गया है। इस ऐप को तक़रीबन 363 मिलियन लोग इस्तेमाल कर रहे हैं जो की बहुत ज्यादा नंबर है। 

इस ऐप को वीडियो कॉल के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्यूंकि इसमें मजेदार फिलटर और बैकग्राउंड को चेंज करने का ऑप्शन रहता है। हालाँकि इस ऐप को युवा बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इस Snapchat ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते हैं। 

App NameSnapchat App
Release Date 29 Oct 2012
App Size 62 MB
Total Install 100 Cr+
Rating 4.0 Star

Final Word __

दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने 10 सबसे बेस्ट Video Calling Karne Wala Apps के बारे में बताया हैं। इन वीडियो कॉलिंग ऐप का इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं। आप इन वीडियो कॉल ऐप का एक बार जरूर इस्तेमाल कीजिये। 

अगर आपका वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताइये। हमारा यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद दोस्तों। आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी वीडियो कॉलिंग ऐप को शेयर जरुर करिए।

Video Calling Wala App: FAQs

Q.1 Video Call करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप कौन सा है?

Ans> Video Call करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप Whatsapp Messengers और Telegram है।

Q.2 Video Call करने में कितना इंटरनेट इस्तेमाल होता है?

Ans> Video Call करने में तकरीबन 10 मिनट के लिए 20MB से लेकर 30MB इंटरनेट का इस्तेमाल होता है।

Q.3 Video Call करने वाले ऐप को Install कहाँ से करें?

Ans> दोस्तों सभी प्रकार के Video Call करने वाले ऐप्स को आप Google Play Store से आसानी Install कर सकते हैं।