पहले से भी सस्ते में लांच हुई Samsung Galaxy Watch 7 1 5

Samsung कंपनी इस समय अपने ग्राहकों को खुश करने में लगी हुई है, दो शानदार स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 पर को लांच करने के साथ ही Galaxy Watch7, Galaxy Buds3 और Galaxy Buds3 Pro को भी लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इन शानदार गैजेट्स को Galaxy Unpacked Event में लांच किया था, और अपने इन गैजेट्स की कीमत और फीचर्स को भी अनवील कर दिया है। Samsung ने Galaxy Buds3 सीरीज को एक प्रीमियम डिजाइन में पेश करते हुए दावा किया है कि यह ज्यादा कंफर्टेबल है और बेहतर तरीके से फिट होता है।

इसके अलावा इसका लुक काफी कमाल का है और इसके प्रीमियम ब्लेड डिजाइन दिया है। कंट्रोल के लिए स्वाइप अप और डाउन करना होगा और इसकी पैकिंग को 100 पर्सेंट रिसाइल पेपर मैटेरियल से तैयार किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में Samsung Galaxy Watch 7 की शुरुआती कीमत 29,999 रूपये है, और Galaxy Buds3 की कीमत 14,999 रुपये, Galaxy Buds3 Pro की कीमत 19,999 रुपये है।

Galaxy Buds3 सीरिज के फीचर्स

Galaxy Buds3 और Galaxy Buds3 Pro में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं और दोनों में सिर्फ स्पीकर, बैटरी बैकअप और ANC का अंतर है। Galaxy Buds3 में ANC दिया गया है, तो वहीं Galaxy Buds3 Pro में ANC, Ambient Sound, Voice detect जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Galaxy Buds3 में 48mAh की बैटरी और Galaxy Buds 3 Pro में 53mAh की बैटरी दी जा रही है।

कई फीचर्स होंगे ऑटोमैटिक

Galaxy Buds3 सीरीज में आपको Adaptive Noise Control, Siren Detect और वॉयस डिटेक्ट सिस्टम दिया जा रहा है, जो कि ऑटोमैटिक काम करते हैं। इसके लिए आपको कोई टच या ऐप से कंट्रोल नहीं करना पड़ेगा।

Samsung Galaxy Watch7 के फीचर्स

बता दें कि इस इवेंट में Samsung Galaxy Watch7 को भी लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टवॉच फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए बहुत खास है क्योंकि इसमें 100 से अधिक वर्कआउट मोड दिए गए हैं जिससे आपको हेल्थ गोल्स अचीव करने में मदद मिलेगी। इसमें न्यू एडवांस AI Algorithm दिया गया है, जो कि स्लीप को एनालाइज करेगा। इसको तीन दो साइज 40MM और 44MM में में पेश किया गया है।
इसमें आपको FDA से अप्रूव्ड Sleep Apnea feature दिया है, जो कि सोने के बाद आपकी स्लीपिंग एक्टिविटी को भी ट्रैक करता है और सोते समय सांस लेने में हो रही दिक्कत को भी रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर करने के साथ में तेज या बहुत धीमी हार्ट रेट होने पर नोटिफिकेशन भी देता है।


Previous article64MP कैमरा के साथ मेड इन इंडिया Lava Blaze X 5G हुआ लॉन्च 1 5
Next article‘Exploding Kittens’ Review: Netflix’s Animated Cat Comedy 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here