Oneplus को खाक करने आ रहा Samsung A55 Smartphone, शानदार कैमरा केै साथ मिल रहे दमदार फीचर्स 1 5

नई दिल्ली: भारत में स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद सैमसंग ने भारत के स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा जमा लिया था। लेकिन चीनी कंपनी के भारत में आने के बाद धीरे-धीरे सैमसंग कपंनी बैक फुट पर जाने लगी थी। जिसमें वनप्लस से लेकर कई धाकड़ कपंनियों ने अपने शानदार स्मारेटफोन को जाल फैलाकर इसे काफी पीछे ड़ो दिया । लेकिन अब एक बार फिर से भारत के फोन बाजार पर अपनी पकड़ बनाने के लिए सैमसंग लगातार एक के बाद एक नए फोन बाजार में लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में सैमसंग ने अब Galaxy A55 और गैलेक्सी A 35 जैसे शानदार फोन बाजार में उतारा है। सैमसंग कंपनी ने इन दोनों फोन में 120Hz का सुपर AMOLED डिस्प्ले के  साथ 50MP का दमदार प्राइम कैमरा और 5MP macro camera माउंट किया गया है।

Samsung A55 Smartphone के फीचर्स

Samsung A55 Smartphone के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें फोन की स्क्रीन 6.6-इंच FHD+ (2340 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O HDR डिस्प्ले से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.1 OS के ऑपरेटिग सिस्टम पर काम करता है। इसमें आपको128GB की रैम के साथ  256GB तक इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।

Samsung A55 Smartphone का कैमरा

Samsung A55 Smartphone केकैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP ultra-wide angle दूसरा कैमरा, 5MP का तीसरा कैमरा दिया गया है, इसके अलावा 32MP का फ्रंट में सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Samsung A55 Smartphone की बैटरी

Samsung A55 Smartphone की बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 25W fast charging support के साथ आती है।

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन कीमत

Samsung Galaxy A55 phone की कीमत के बारे में बात करें तो आपको 8GB + 128GB वेरिएंट वाला फोन 30,999 रुपये में और 8GB + 256GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 33,999 रुपये के करीब की बताई जा रही हैं। बताई जा रही।


Previous articleVenice Critics’ Week Lineup announced for 39th Edition 5
Next articleTyler Perry Dismisses ‘Highbrow’ Critics 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here