Top 10 रील्स बनाने वाला ऐप | Reels Banane Wala Apps

जब से भारत में tiktok ऐप आया है, तभी से हमारे युवा में reels बनाने का जोश भर गया है। हालाकि भारत सरकार ने किसी कारण वर्ष tiktok ऐप को बंद कर दिया है, पर अब उसके आवला भी कई Reels Banane Wala Apps आ गए है, जैसे – instagram reels, youtube shorts और भी अन्य ऐप्स!

अब हर कोई अपने reels बनाकर इंटरनेट में वायरल और फेमस होना चाहता है और साथ ही वह चाहते है कि उनके पास भी कई सारे फॉलोवर्स हो और उनके reels में भी कई सारे लाइक्स और कमेंट्स आएं। 

क्या आप भी इन्हीं लोगो में से है, जो अपनी reels बनाकर फेमस होना चाहते है लेकिन आपको reels बनानी नहीं आती है, तो हम आपको Reels Banane Wala Apps के बारे में बताएँगे। तो आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बेस्ट रील्स बनाने वाला ऐप के बारे में जानेंगे।

Best Reels Banane Wala Apps

दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको 10 सबसे अच्छे और बेहतरीन reels बनाने वाला ऐप के बारे में बताया हैं। इन ऐप से आप सबसे अच्छे अच्छे reels बना सकते हैं। आप सबसे पहले इन reels बनाने वाले ऐप के बारे में अच्छे से पढ़िए और फिर किसी एक ऐप को सेलेक्ट करके उससे reels बनाए।

1. Inshot App

Inshot एक बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है। इसके ज़रिये आप अपनी वीडियो को अच्छी तरह से एडिट कर सकतें है और अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकतें है। एडिटिंग के मामले में यह एप्प काफी कामगार है। क्योंकि इस ऐप में आपको कई सारे एडिटिंग फीचर्स मिल जायेंगे, जो शायद आपको काफी पसंद आए।

इस ऐप में आपको अच्छे फिल्टर्स, स्टिकर्स और फ्रेम्स मिल जाते है, जिन्हे आप अपने वीडियो में अच्छे से इस्तेमाल कर सकतें है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो को एडिट करके डायरेक्ट किसी भी अपने पसंदीदा प्लेटफार्म में अपलोड कर सकतें है। 

App के फीचर्स -: 

  • इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है।
  • इस ऐप के फीचर्स का इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है।
  • आप इस ऐप से वीडियो को डायरेक्ट अपने प्लेटफार्म में अपलोड कर सकतें है।
  • इस ऐप से वीडियो की क्वालिटी नहीं गिरती।
App NameInshot App
App Rating4.6 Star
App Size43 MB
App Total Install500 Million+

2. KineMaster App

KineMaster एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप को कई प्रोफेशनल वीडियो एडिटर भी इसका इस्तेमाल कर सकतें है। play store प्लेटफार्म में इस ऐप कों काफी अच्छे रिव्यु दिए गए है और इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। Kinemaster इस एप्प की 4.3 स्टार की रेटिंग है। 

यह काफी भरोसेमंद ऐप है और इस ऐप के प्रीमियम फीचर भी काफी ज्यादा अच्छे है। इस ऐप के माध्यम से आप बेसिक से एडवांस लेवल की एडिटिंग कर सकतें है। यदि आप अपने reels को रोज़ाना अपलोड करते है और किसी अच्छे एडिटिंग ऐप की तलाश में है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकतें है। 

App के फीचर्स -: 

  • इस ऐप से आप काफी एडवांस एडिटिंग कर सकतें है। 
  • यह ऐप आपको कई अच्छे फीचर्स देता है। 
  • कई लोग इस ऐप पर भरोसा करते है। 
  • यह ऐप काफी अच्छे से काम करता है।
App NameKineMaster App
App Rating4.3 Star
App Size71 MB
App Total Install100 Million+

3. Snapchat App

Snapchat एक बेस्ट वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म है। इस ऐप पर आप अपने दोस्तों को अपनी फोटो और वीडियो को आसानी से शेयर करते है। साथ ही इस ऐप में आप अपनी reels बनाकर अपलोड कर सकतें है और अपने दोस्तों के बिच शेयर कर सकतें है। 

इस ऐप में कैमरा यूज़ करने का ऑप्शन मिलता है, जिसके ज़रिये आप अपनी वीडियो बना सकतें है और साथ आप ऐप में मिले वीडियो एडटिंग ऑप्शन के इस्तेमाल से अपनी वीडियो को अच्छे से एडिट कर सकतें है। इस ऐप में आपको कई सारे फिल्टर्स, फ्रेम्स और इफेक्ट्स उसे करने को मिल जाते है, जिन्हे आप अपनी वीडियो में सेव कर सकतें है। 

App के फीचर्स -: 

  • यह एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। 
  • आप इस ऐप से अपने सभी दोस्तों को डायरेक्ट reels शेयर कर सकतें है।
  • इस ऐप में कई सारे और अच्छे फिल्टर्स दिए गए है।
  • आप इस ऐप से ही वीडियो बनाकर डायरेक्ट अपलोड कर सकतें है।
App NameSnapchat
App Rating4.0 Star
App Size70 MB
App Total Install1 Billion+

4. Adobe Rush App

Adobe Rush एक वीडियो एडिटिंग ऐप है। जिसमे आप अपनी अच्छी खासी वीडियो एडिट कर सकतें है। इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स दिए गए है, जिन्हें आपने किसी दूसरे ऐप में नहीं देखा होगा। 

इस ऐप में कलर ग्रेडिंग, बेस्ट ट्रांसक्शन्स, बेस्ट इफेक्ट्स और बेस्ट फिल्टर्स दिए गए है। यह ऐप आपकी reel को काफी अच्छे से एडिट करने में आपकी मदद करेगा। आप अपनी reel को बेहतर बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकतें है। 

App के फीचर्स -: 

  • यह ऐप आपकी वीडियो को अच्छे से एडिट करने में मदद करता है। 
  • यदि आपको एडिटिंग नहीं आती तो भी आप इस ऐप को अच्छे से इस्तेमाल कर सकतें है।
  • इस ऐप में कई सारे यूनिक फीचर्स दिए गए है। 
  • इस ऐप को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।
App NameAdobe Rush
App Rating4.1 Star
App Size152 MB
App Total Install1 Million+

5. Youtube Shorts

Youtube लोगो के बिच काफी जाना माना ऐप है। इस ऐप में कई तरह के लोग अपनी वीडियोस को रोज़ाना अपलोड करते है। कुछ समय पहले youtube ने youtube shorts नाम से एक फीचर लाया था। youtube shorts में भी कई अलग तरह के नए लोग आए और वह उसमे बेहतरीन काम कर रहे है। 

Youtube shorts में वीडियो अपलोड करने के लिए आप अपनी वीडियो को किसी दूसरे ऐप से वीडियो एडिट करके भी अपलोड कर सकतें है और आप डायरेक्ट वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकतें है। youtube shorts आपकी reels को अपलोड करने के लिए बढ़िया प्लेटफार्म है। 

App के फीचर्स -: 

  • यह ऐप काफी फेमस वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म है।
  • इस ऐप में आप डायरेक्ट वीडियो क्रिएट करके अपलोड कर सकतें है। 
  • इस ऐप में आप अपनी वीडियो की रीच को मॉनिटर कर सकतें है। 
  • इस ऐप में वीडियो को मेन्टेन करना भी काफी ज्यादा आसान है।
App NameYoutube shots
App Rating4.1 Star
App Size96 MB
App Total Install10 Billion+

6. Canva Video Editor

Canva video Editor एक वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसमे आप अपनी वीडियो को एडिट कर वीडियो को काफी अलग और उसे एक नया रूप दे सकतें है। यह एक ऐसा ऐप है, जिसमे आपको कई अलग तरह के फ्रेम्स, फोंट्स, और इफेक्ट्स के ऑप्शन मिल जायेंगे, जो आपकी वीडियो को अच्छा रूप दे सकतें है। 

यदि आप अपनी वीडियो को काफी अलग बनाना चाहते है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकतें है। जो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। 

App के फीचर्स -: 

  • इस ऐप में आपकी वीडियो काफी अच्छे से एडिट की जा सकती है।
  • यह ऐप आपकी सिंपल वीडियो को भी काफी अच्छा लुक दे सकता है। 
  • यदि आप वीडियो एडिटिंग में नए है, तो भी आप इस ऐप को अच्छे इस्तेमाल कर सकतें है।
  • इस ऐप में फोंट्स, फ्रेम्स, और फिल्टर्स के काफी अच्छे ऑप्शन देखने को मिल जाते है। 
App NameCanva Video editor
App Rating4.5 Star
App Size25 MB
App Total Install100 Million+

7. Instagram App

Instagram एक शार्ट वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म है। यहाँ पर लोग अपनी reels को अपलोड करते है और इसी चीज़ के लिए यह ऐप काफी जाना जाता है। इस ऐप के माध्यम से आप अपनी फोटोज़ भी अपलोड कर सकतें है लेकिन लोग यहाँ पर अपनी reels अपलोड करना ज्यादा पसंद करते है।

इस ऐप में आप अपनी reels को डायरेक्ट रिकॉर्ड करके भी अपलोड कर सकतें है और अपने अनुसार आप reels को एडिट कर कोई गाना भी लगा सकतें है। reels अपलोड करने वाले लोगो के लिए यह ऐप काफी पसंदीदा ऐप है, यदि आप चाहे तो आप इस ऐप पर भी अपनी reels को अपलोड कर सकतें है। 

App के फीचर्स -: 

  • यह ऐप एक वीडियो क्रिएटिंग और अपलोडिंग प्लेटफार्म है।
  • इस ऐप से आप अपनी reel में कोई भी गाना लगा सकतें है।
  • इस ऐप में लाइक पाना काफी ज्यादा आसान है। 
  • इस ऐप से आप एक बारी में कई लोगो को अपनी reels शेयर कर सकतें है। 
App NameInstagram
App Rating4.3 Star
App Size49 MB
App Total Install1 Billion+

8. Splice App

Splice एक बढ़िया वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में आप लम्बी वीडियो से लेकर छोटी वीडियो को आसानी से एडिट कर सकतें है। इस आप में आपको बेसिक से लेकर अच्छे लेवल के ऑप्शन और फीचर्स मिल जाते है। 

इस वीडियो एडिटिंग में आप स्लो मोशन, कलर इफेक्ट्स, फ्रेम्स, फोंट्स, और ट्रांसक्शन्स का बड़े अच्छे से इस्तेमाल कर सकतें है। आप अपनी reel को अच्छा बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल रोज़ाना तोर पर कर सकतें है। 

App के फीचर्स -: 

  • इस आप का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है। 
  • इस ऐप में कई शानदार और काम के फीचर्स दिए गए है। 
  • इस ऐप में आप कितनी भी लम्बी वीडियो को एडिट कर सकतें है। 
  • इस ऐप से भी आप अपनी वीडियो को डायरेक्ट अपने प्लेटफार्म में अपलोड कर सकतें है। 
App NameSplice App
App Rating4.2 Star
App Size91 MB
App Total Install1 Million+

9. Facebook Shorts 

Facebook Shorts meta कंपनी द्वारा facebook ऐप में लाया गया नया फीचर है। इस एप्प में आप अपने shorts और reels को अपलोड कर सकतें है। क्योंकि फेसबुक का userbase काफी बड़ा है, तो इससे आपकी वीडियोस में कई सारे लोगो के views आ सकतें है।

वैसे तो फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और यहाँ पर लोग अपनी फोटोज़ और विडोज़ को शेयर करना पसंद करते है। लेकिन जबसे फेसबुक ऐप में shorts का फीचर लाया गया है, तभी से सभी लोग इस ऐप में अपनी reels अपलोड करना काफी पसंद कर रहे है। इसीलिए आप भी अपनी reel को इस ऐप में अपलोड कर सकतें है।

App के फीचर्स -: 

  • Facebook एक काफी बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।
  • इस ऐप में आप काफी सारे लोगो को अपनी वीडियो दिखा सकतें है। 
  • इस ऐप में आप अपनी reels को आसानी से अपलोड कर सकतें है। 
  • इस ऐप में आपको अपने खुदका facebook page बनाने का ऑप्शन भी मिल जाता है। 
App NameFacebook shorts
App Rating4.1 Star
App Size70 MB
App Total Install5 Billion+

10. WeVideo App

Wevideo एक बेसिक लेवल वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में आपको कई तरह से अच्छे फीचर्स दिए गए है, जिन्हे आप अपनी reels में इस्तेमाल कर सकतें है और अपनी वीडियो को बेसिक एडिटिंग से भी काफी अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकतें है। 

यदि आप अपनी वीडियो में ज्यादा फिल्टर्स और इफेक्ट्स नहीं चाहते है और आप अपनी वीडियो को काफी बेसिक और अच्छा लुक देना चाहते है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकतें है। इस आप में आपको वीडियो ट्रिम, वीडियो स्प्लिट, ट्रांससेशन्स, इफेक्ट्स और कई तरफ के फोंट्स देखने को मिल जाते है। जिन्हे आप अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकतें है। 

App के फीचर्स -: 

  • यह ऐप सिंपल वीडियो एडिटिंग के लिए काफी बेस्ट ऐप है। 
  • सिंपल फोंट्स, ट्रांसक्शन्स, और एडिटिंग फीचर्स का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। 
  • इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है। 
  • इस  से भी आप अपनी वीडियो को डायरेक्ट किसी भी प्लेटफार्म में अपलोड कर सकते है। 
App NameWeVideo
App Rating3.6 Star
App Size54 MB
App Total Install1 Million+

Final Word _______

तो आज आपने हमारे आर्टिकल के माध्यम से Reels Banane Wala Apps के बारे में जाना है। आजकल के चलते युवा में लोगो के बिच reels बनाने का चलन काफी प्रचलित हो गया है। जिससे प्रेरित होकर हर कोई अपनी रील बनाकर अपलोड करना चाहता है। मगर सभी लोग reels को बनाने और उसे एडिट करने के बारे में नहीं जानते हैं। इसलिए हमने आपको Reels Banane Wala Apps के बारे में बताने की कोशिश की है। 

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बिच शेयर कर सकतें है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जान सकें। यदि आप हमारे इस तरह के आर्टिकल को पढ़ना पसंद करते है, तो आप हमे फॉलो भी कर सकतें है। जिससे आप हमारे आगे आने वाले articles को पड़ सकेंगे। 

Previous articleTop 5+ बर्थडे फोटो बनाने वाला ऐप | Birthday Photo Banane Wala Apps
Next articleTop 10 सबसे ज्यादा Cashback देने वाला Apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here