दमदार फीचर्स और AI सेल्फी कैमरा के साथ लांच हुआ Realme C53 5G स्मार्टफोन, उठाएं बंपर डिस्काउंट का लाभ  5

0
8

रियलमी कंपनी ने अपने c सीरीज के अंतर्गत एक नया बजट रेंज स्मार्टफोन रियलमी C53 5G लॉन्च किया है। इस फोन के बैक पैनल में ग्लोसी फिनिश मिलता है, जिससे यह फोन स्लिप नहीं होता है। फोन के रियर कैमरे का डिजाइन बिल्कुल आईफोन मॉड्यूल की तरह दिखाई पड़ता है।

तो आइए इस लेख में Realme C53 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Realme C53 5G Smartphone Features 

इस स्मार्टफोन में 8MP AI सेल्फी कैमरा के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है तथा रियलमी कम्पनी ने फोन को 4GB तथा 6GB के दो रैम वेरिएंट तथा 64 जीबी और 128 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलती है तथा Unisoc T612 का चिपसेट मॉडल दिया गया है, जो एंड्रॉयड 13 पर ऑपरेट होता है।

इस फोन का वजन 186 ग्राम है, जिसमें 7.99mm Ultra Slim, 2 Nano Card Slots + 1 Micro SD Slot A-GPS दिया गया हैं।

Realme C53 5G Smartphone Camera 

रियलमी C53 फोन के रियर साइड में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया है। इस फोन के कैमरे से आप दिन में अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं, लेकिन फोटो की क्वालिटी नॉर्मल कैमरे की तरह ही होती है।

Realme C53 5G Smartphone Display 

रियलमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन में IPS LCD डिस्प्ले के साथ 6.74 इंच (17.12cm) की स्क्रीन दी है, जिसमें 90 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट तथा  720×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है, इसके अलावा फोन की पिक्सल डेंसिटी 260 ppi तथा ब्राइटनेस लेवल 560 nits की है।

Realme C53 5G

Realme C53 5G Smartphone RAM And Storage 

रियलमी C53 5G स्मार्टफोन को दो कंफीग्रेशन वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज तथा 6GB RAM + 64GB स्टोरेज में पेश किया गया था और हाल में ही कम्पनी ने 6GB RAM + 128GB स्टोरेज का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन के External Memory को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।      

Realme C53 5G  Smartphone Processor

रियलमी C53 5G स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट मॉडल के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में Mali-G57 ग्राफिक्स के साथ 12 nm का प्रोसेसर मिलता है। यह फोन Android v13 पर बेस्ड है, जो Realme UI T Edition पर काम करता है, फोन में दिए गए प्रोसेसर से आप आसानी से मल्टी टास्किंग कर पाएंगे, हालांकि हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेलने में आपको समस्या हो सकती है।

Realme C53 5G Smartphone Battery

रियलमी C53 5G स्मार्टफोन में 18W Quick Charging सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मिलता है और यह फोन फुल चार्ज करने पर डेढ़ से दो दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।

Realme C53 5G Smartphone Colour Options

रियलमी C53 5G फोन को Champion Black, Champion Gold कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, इस फोन का दोनों कलर काफी अट्रैक्टिव लुक वाला है।

Realme C53 5G Smartphone Buttons & Ports

रियलमी C53 5G स्मार्टफोन में 3- Card Slot, Type-C, 3.5mm का हेडसेट जैक दिया गया है।

Realme C53 5G Smartphone Sensors 

रियलमी C53 5G स्मार्टफोन में आप लोगों को Magnetic Induction Sensor, Acceleration Sensor, Gyrometer Sensor,  Proximity Sensor, Light Sensor मिलता है। 

Also Read –

Realme C53 5G Smartphone Price Details

रियलमी C53 स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रूपए है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 25% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप फोन को 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं तथा (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रूपए है, फोन पर 28% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप फोन को 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं, यानी इस फोन को खरीदने पर आपको 4,000 रूपए का छूट मिलेगा। 

Conclusion 

इस आर्टिकल में हमने आपको Realme C53 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन, प्राइस, ऑफर और फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। ऐसे यूजर्स जो डेली यूज के लिए कम बजट वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उन यूजर्स के लिए यह एक अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है।