Poco ने भारत में लॉन्च किया F6 का नया एडिशन, दमदार है लुक, इस दिन से शुरू होगी सेल 5

Poco कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने धांसू स्मार्टफोन Poco F6 का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने POCO F6 Deadpool Edition को भारत में लॉन्च किया है, जो मार्वल यूनिवर्स Deadpool & Wolverine पर आधारित है। कंपनी ने मार्वल के साथ साझेदारी करते हुए इस नए एडिशन जो लॉन्च किया है, जो सीमित समय के लिए सेल पर उपलब्ध होगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

POCO F6 Deadpool Edition की खासियत

बता दें कि POCO F6 Deadpool Edition में रेड कलर का बैक पैनल देखा जा सकता है, जिसपर Deadpool और Wolverine बना देखा जा सकता है। वहीं इसके LED फ्लैश रिंग में भी डेडपूल की आँखों को दिखाया गया है। इसके अलावा फोन के चार्जर बॉक्स पर डेडपूल का लोगो है और सिम इजेक्टर पिन डेडपूल के मास्क के आकार की दी गई है।

xpoco f6 deadpool limited edition 1721996382706
Poco ने भारत में लॉन्च किया F6 का नया एडिशन, दमदार है लुक, इस दिन से शुरू होगी सेल 5 4

कीमत और सेल

बता दें कि POCO F6 Deadpool Edition को भारतीय मार्केट में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 12GB रैम +256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसकी सेल आने वाले 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

बता दें कि शुरूआती सेल के दौरान यूजर्स HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 29,999 रुपये रह जाएगी।

xIMG 5478 2 scaled 2
Poco ने भारत में लॉन्च किया F6 का नया एडिशन, दमदार है लुक, इस दिन से शुरू होगी सेल 5 5

POCO F6 Deadpool Edition के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – POCO F6 Deadpool Edition में यूजर्स को 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,160Hz PWM का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए ये स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है।

प्रोसेसर – POCO F6 Deadpool Edition में बेहतर ऑपरेशन और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 4नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड है और 3Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। इसके साथ आपको बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 735 जीपीयू का सपोर्ट भी मिल जाता है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में 4800 mm² POCO ICELOOP सिस्टम दिया गया है, जो सामान्य कूलिंग विकल्पों की तुलना में 3 गुना बेहतर कूलिंग प्रदान कर सकता है।

कैमरा – बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए POCO F6 Deadpool Edition में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 20MP का धांसू फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए POCO F6 Deadpool Edition 5,000mAh की बैटरी से लैस होकर आता है। इसके साथ ही इसे तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें आपको 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।