10 Best Photo से दाग हटाने वाला Apps

Photo Se Daag Hatane Wala Apps

जब भी हम अपनी कोई फ़ोटो खींचते है। तो सबसे पहले हम उसमे अपना चेहरा ही देखते है। भले ही आपके साथ वाले का चेहरा कैसा भी दिखे और लेकिन अगर आपका चेहरा अच्छा नहीं दिखता हैं, तो आप उस फोटो को डिलीट कर देते है क्योंकि आपके पास कोई उपाय नहीं होता है। अपनी फ़ोटो को डिलीट करने से अच्छा है कि आप अपने उन फ़ोटो को थोडी सी एडिटिंग कर के ठीक कर ले! इसलिए कई लोग Photo Se Daag Hatane Wala Apps के बारे में ढूंढ रहे है।

इसीलिए हम लाए है आपके लिए कुछ ऐसे मोबाइल ऐप जिससे आप अपनी उन ख़राब फोटोस को कुछ देर में ही काफी अच्छी बना सकते है। इन ऐप के ज़रिये आप अपनी फ़ोटो की बेसिक एडिटिंग और डिटेलिंग से लेकर अपने चेहरे में लगे हुए दागो को भी हटा सकतें है। इसके अलावा तरह तरह के फ़िल्टर का इस्तेमाल करके आप फ़ोटो को अपने अनुसार अच्छा बना सकतें है।

आज जिन मोबाइल ऐप के बारे में आप जानेंगे उन ऐप कों प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में यूजर्स ने अच्छी रेटिंग दी हुई है। यूजर्स ने उन ऐप पर अच्छे रिव्यू दिए है और कमेंट्स पर इनके फ़ीचर्स के रिव्यू में भी ज़िक्र किया है। तो चलिए जानते है फोटो से दाग हटाने वाला ऐप्स के बारे में। 

Best Photo Se Daag Hatane Wala Apps

दोस्तो हम आपको यहां पर 10 सबसे अच्छे और आसानी से फोटो से दाग हटाने वाले ऐप के बारे में बता रहें हैं। आप एक अच्छा ऐप अपने फोटो से दाग हटाने के लिए चाहते है, तो आप इन ऐप के बारे में अच्छे से पढ़िए और एक ऐप को सेलेक्ट करके अपने फोटो से दाग हटाए।

1.Yuface: Makeup, Cam Face App

Yuface ऐप एक beauty facecam ऐप है। इस ऐप के ज़रिये आप फ़िल्टर लगाकर फ़ोटो खींच सकतें है। फ़ोटो खींचने से पहले आप अपने फेस में कई सारे फ़िल्टर यूज कर सकतें है। 

Yuface ऐप आपके फेस की ब्यूटी को काफी अच्छी से तरह बढ़ा देता है और इसकी मदद से आपके फेस से दाग और निशान भी गायब हो जाते है। यूजर्स इस ऐप से काफी ज्यादा खुश है और खासकर लड़कियों के लिए यह ऐप काफी useful है। 

App के फ़ीचर्स 

  • इस ऐप में beauty Selfie Editor है।
  • इस ऐप में कई सारे फ़ोटो एडिटिंग फ़ीचर्स है।
  • इस ऐप का interफेस काफी सिंपल और easy to use है।
  • इस ऐप से खींची गई फ़ोटो की quality काफी अच्छी है।
App NameYuface Makeup, Cam Face App
App Rating4.1 Star
App Size66 MB
App Total Install10 Million +

2. Photolab Picture Editor & Art

Photolab भी यूज़र में काफी ज्यादा मशहूर ऐप है। इसमें कई सारे beauty फ़ीचर्स मौजूद है, जिनकी मदद से आप अपने फेस को और भी ज्यादा beautiful बना सकतें है और फ़िल्टर यूज कर के अपनी फ़ोटो को और भी ज्यादा क्लियर और आकर्षक बना सकतें है।

App के फ़ीचर्स 

  • इस ऐप में काफी अच्छे फ़ीचर्स है।
  • इस ऐप में काफी अच्छे frames भी है। 
  • इस ऐप में फ़ोटो को अच्छा बनाने के लिए realistic फ़ोटो effects भी दिए गए है। 
  • इस ऐप के जरिये आप चेहरा फ़ोटो montages बना सकते है। 
App NamePhotoLab Picture Editor & Art
App Rating4.0 Star
App Size22 MB 
App Total Install100 Million +

3. Remini – AI Photo Enhancer 

Remini ऐप एक काफी useful और बेहतरीन ऐप है। इस ऐप के ज़रिये आप ख़राब से ख़राब फ़ोटो को भी काफी अच्छा बना सकते है। 

इस फ़ोटो में AI फ़ीचर्स दिया गया है। इस फ़ीचर्स के ज़रिये आप बिना किसी मेहनत के सिर्फ एक touch में ही फ़ोटो को काफी अच्छा बना सकतें है। 

इस ऐप के ज़रिये edit किए गए फ़ोटो की quality काफी ज्यादा अच्छी होती है। यदि आप अपनी फ़ोटो को बिना मेहनत किए अच्छी बनाना चाहते है, तो आप इस ऐप को try कर सकतें है। 

App के फ़ीचर्स

  • इस ऐप के जरिए आप फ़ोटो की quality को enhance कर सकतें है। 
  • इस ऐप में AI का फीचर दिया गया है, जो काफी कारगार है। 
  • यह ऐप आपके blur फ़ोटो को भी काफी अच्छी quality में बदल सकता है। 
  • यह ऐप आपके फ़ोटो में sharpness और details ऐप कर सकतें है।
App NameRemini App
App Rating4.4 Star
App Size67 MB
App Total Install100 Million +

4. Fotogenic: Face & Body Editor

Fotogenic भी काफी कमल का ऐप है जिसे कई यूजर्स द्वारा पसंद किया गया है। यूजर्स ने इस ऐप के काफी अच्छे रिव्यू दिए है और ज्यादातर यूजर्स ने इस ऐप को 4 star से ज्यादा की रेटिंग दी है।

इस ऐप में आप अपने चेहरे को साफ करने से लेकर advance level की editing भी कर सकतें है। साथ ही इस आप में आपको colour grading करने का भी option मिलता है। 

App के फ़ीचर्स 

  • इस ऐप में आप अच्छे level की color grading भी कर सकतें है। 
  • इस ऐप के ज़रिये आप अपने फेस में makeup और smoothness भी कर सकतें है। 
  • इस ऐप से आप अपने स्किन tone को भी adjust कर सकतें है। 
  • इस ऐप में आप cloning और masking का फ़ीचर्स भी यूज कर सकतें है। 
App NameFotogenic- Face & Body Editor
App Rating4.8 Star
App Size83 MB
App Total Install5 Million +

5. Picsart AI Photo Editer Video

यदि आप अपने दोस्तों से किसी फ़ोटो editing ऐप के बारे में पूछेंगे, तो आपके ज्यादातर दोस्त picsart का नाम ही लेंगे। 

क्योंकि आप इस ऐप के ज़रिये basic level editing से लेकर advance level तक की editing भी कर सकतें है। इस ऐप में आप image clean, add detailing, और color grading जैसी editing भी कर सकतें है। 

App के फ़ीचर्स 

  • इस ऐप के ज़रिये आप अपने फ़ोटो में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट कों हटा सकतें है। 
  • इस ऐप से आप अपने पीछे के background को भी हटा सकतें है। 
  • आप इस ऐप से collage भी बना सकतें है।
  • इस ऐप में आपको अच्छे लेवल के फ़िल्टर भी दिए गया है। 
App NamePicsart AI Photo Editer Video
App Rating4.0 Star
App Size52 MB
App Total Install1 Billion +

6. SnapSeed

Snapseed काफी ज्यादा simple और easy to use ऐप है। इस ऐप की खास बात यह है कि इस ऐप का साइज काफी ज्यादा कम है। यह ऐप साइज में काफी छोटा है लेकिन आप इसमें basic और advanced level की editing कर सकतें है। 

इस ऐप में काफी अच्छे editing tools है और आप इसमें काफी सारे फ़ीचर्स यूज कर सकतें है, जो काफी मज़ेदार है। 

App के फ़ीचर्स

  • इस ऐप में आप brightness, contrast से लेकर अच्छे लेवल की color grading कर सकतें है। 
  • आपको इस ऐप में अच्छे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है। 
  • इस ऐप से आप फ़ोटो के किसी भी object को गायब कर सकतें है।
  • आप इस ऐप के ज़रिये अपनी फ़ोटो को काफी ज्यादा क्लियर भी बना सकतें है। 
App NameSnapseed
App Rating4.3 Star
App Size81 MB
App Total Install100 Million +

7. YouCam Perfect – Photo Editor

YouCam perfect ऐप के 100 million से भी ज्यादा यूजर्स है। इस ऐप के ज़रिये आप अपनी फ़ोटो में filter, stickers और टेस्ट को बहुत ही खूबसूरती से लगा सकतें है। 

इस ऐप में काफी सारे filters, stickers और text fonts है जिन्हे आप फ्री में यूज कर सकतें है। यहाँ तक कि आप इस ऐप के ज़रिये अपना stylish watermark logo भी बना सकतें है। 

App के फ़ीचर्स 

  • इस ऐप में आपको magic brush का फ़ीचर्स का option दिया गया है। 
  • इस ऐप में आपको smile फ़ीचर्स भी दिया गया है। 
  • इस ऐप में layer up photos का भी फीचर है। 
  • साथ ही आप इस ऐप से colour grading भी कर सकतें है। 
App NameYouCam Perfect 
App Rating4.4 Star
App Size43 MB
App Total Install100 Million +

8. Cymera – Photo Editer Collage

Cymera ऐप आपकी किसी भी फ़ोटो को क्लीन और क्लियर करने के लिए काफी बेहतरीन ऐप है। इस ऐप में काफी सारे beauty फ़िल्टर मौजूद है, जिन्हे आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकतें है। 

ऐप में दिए गए फ़ीचर्स के ज़रिये आप अपनी फ़ोटो को क्लीन कर सकतें है और फ़ोटो की क्वालिटी को भी बढ़ा सकतें है।

App के फ़ीचर्स  

  • इस ऐप में स्किन glow tool का फीचर दिया गया है। 
  • आप इस ऐप में direct google से फोटोज को import कर सकतें है। 
  • आप इस ऐप के ज़रिये काफी मज़ेदार meme भी बना सकतें है।
  • Selfie लेने के लिए और फ़ोटो को अच्छा बनाने के लिए आप अच्छे फ़िल्टर का इस्तेमाल भी कर सकतें है। 
App NameCymera app
App Rating4.4 Star
App Size43 MB
App Total Install100 Cr+

9.B612 AI Photo & Video Editor

B612 ऐप कई सारे यूजर्स के बिच काफी जाना माना ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को काफी आसानी से क्लीन और क्लियर कर सकतें है। 

इस ऐप में आपको काफी सारे फ़िल्टर दिए गए है। जिनका इस्तेमाल आप अपनी अच्छी selfie ले सकतें है। इस में कई सारे फ़िल्टर और stickers फ्री में दिए गए है।  जिनका उसे आप काफी अच्छे से कर सकतें है। 

App के फ़ीचर्स 

  • इस ऐप के ज़रिये आप अपनी फ़ोटो में काफी अच्छे borders लगा सकतें है।
  • अपनी फ़ोटो को सजाने के लिए आप कई stickers और beautiful text उसे कर सकतें है। 
  • इस ऐप में एक beauti camera का फीचर मौजूद है। 
  • इस ऐप के ज़रिये आप advance लेवल की color grading भी कर सकतें है। 
App NameB612 AI Photo & Video Editor
App Rating4.3 Star
App Size163 MB
App Total Install500 M+

10.Photo Enhancer – EnhanceFox AI

फ़ोटो Echancer काफी ज्यादा easy to use ऐप है। क्योंकि आपको इसमें AI का फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से आप काफी सारी चीज़े ट्राई कर सकतें है और अपनी फ़ोटो को काफी अच्छा और काफी नया लुक दे सकतें है। 

आप इस ऐप की मदद से अपनी फ़ोटो के quality को काफी ज्यादा enhance कर सकतें है। और इस ऐप का फीचर आप फ्री में यूज कर सकतें है।

आप अपनी फ़ोटो को anime style और  cartoonist style में बदल सकतें है जो की काफी ज्यादा अमेजिंग है। 

App के फ़ीचर्स 

  • इस आप में आपको AI tool दिया गया है। 
  • ऐप में आप काफी सारी चीज़े बिलकुल फ्री में try कर सकतें है। 
  • Aap अपने फ़ोटो को नया और अलग तरह का लुक दे सकतें है। 
  • इस ऐप के फ़िल्टर और stickers बिलकुल अलग ही तरह के है। 
App NamePhoto Enhancer
App Rating4.4 Star
App Size13 MB
App Total Install10 L+

Final Word ______ 

तो आपने आज के आर्टिकल के ज़रिये Photo Se Daag Hatane Wala Apps के बारे में जाना है। साथ ही आपने जाना कि आप इन ऐप्स के माध्यम से बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की एडिटिंग भी कर सकतें है। हमें उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। इसीलिए आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के बिच शेयर करें और हमें फॉलो करे।

अगर आपको इस फोटो से दाग हटाने वाला ऐप को इस्तेमाल करने को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। साथ ही अगर आप इनके अलावा कोई और फोटो से दाग हटाने वाला ऐप के बारे में जानते है तो वो भी बता सकते हैं इस से बाकी के यूजर्स को मदद मिलेगी।

Previous articleTop 10 Video Calling करने वाला Apps
Next articleTop 5+ चेहरा साफ़ करने वाला ऐप Apps