भारत में लॉन्च के लिए तैयार है Motorola का ये मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन, फीचर्स देख छूटेंगे Oppo वालों के पसीने 5

0
11

Motorola कंपनी दुनियाभर के मार्केट में अपने तगड़े स्मार्टफोन एक के बाद एक पेश करती जा रही है, जो बाकी कंपनियों के पसीने छुड़ा रहे हैं। इस बीच अब कंपनी ने अपने एक और धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Motorola Edge 50।

ब्रांड ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर जानकारी देते हुए बताया है कि ये स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च होगा। साथ ही ये भी खुलासा किया गया है कि ये स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड फीचर्स से लैस होकर आएगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

x6645da56c3054 motorola edge 50 fusion launched in india 160507776 16x9 3

Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले – आपको बता दें कि Motorola Edge 50 में यूजर्स को 6.67 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसपर 1900 निट्स ब्राइटनेस भी देखी जा सकती है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन अपने सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन होगा।

प्रोसेसर – धांसू और स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए Motorola Edge 50 में 4 नैनोमीटर फेब्रीकेशन प्रक्रिया पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन चिपसेट दिया जाएगा, जो वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम से लैस होगा।

कैमरा – शानदार फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50MP का सोनी LYT-700C सेंसर, 13MP का मेक्रो लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की बात सामने आई है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसमें 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा।