Top 10 आवाज बढ़ाने वाला ऐप | Mobile Ki Awaaj Badhane Wala Apps

Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps
Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps

दोस्तों क्या आप भी अपने मोबाइल की कम आवाज की वजह से परेशान हो चुके हैं और आप अपने मोबाइल को बदलने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अपना विचार बदलने वाले हैं और आप अपने पुराने स्मार्ट फोन को ही लम्बे समय तक इस्तेमाल करेंगे।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ पॉपुलर Mobile Ki Awaaj Badhane Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की आवाज को 4 गुना तक बढ़ा पाएंगे।

इससे ना केवल आप अपने दोस्तों से तेज आवाज में बात कर पाएंगे बल्कि आप इसका इस्तेमाल गाने सुनने के लिए भी कर सकते हैं।

Best Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps

 इस पोस्ट में हम आपको जितनी भी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे वे सभी अपने आप में बेस्ट हैं और उनकी प्ले स्टोर पर रेटिंग भी काफी अच्छी है। आपके पास काफी पुराना स्मार्टफोन है, तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

इन एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद आप बेहतरीन आवाज का आनंद अपने मोबाइल फोन से उठा सकते हैं। तो चलिए मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप के बारे में जानते हैं।

1. Volume Booster – Sounds Booster

Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps

अगर आप मार्केट में अपने मोबाइल फोन में तेज आवाज करने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं, तो इस एप्लीकेशन से अच्छा एप्लीकेशन आपको कहीं नहीं मिलने वाला है क्योंकि इसके अंदर जो फीचर्स मिलते हैं, वह वाकई में काफी अच्छे हैं।

इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को लाउड स्पीकर बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की आवाज को 200% तक बढ़ा सकते हैं बहुत सारे लोगों का यह प्रश्न होगा कि जब यह इतनी अच्छी सुविधा प्रदान कर रहा होगा तो यह कोई paid एप्लीकेशन होगा।

तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस एप्लीकेशन को लाइफ टाइम तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Volume Booster Sounds Booster Features

  • Simple slider bar controller
  • Free to use
  • 100% safe for your speakers
  • Easy user interface
  • Speaker booster & Headphone booster can boost volume of mobile phone speaker
  • App can give the music bass a louder volume and allow you feel the bass and immerse you in the 3D super volume+
  • Enhance Audio Book and Game Volume
App NameVolume Booster Sounds Booster
Release Date2018
App Size29 MB
Total Install 10 M+
Rating4.5 Star

अन्य पढ़े :-

2. Max Volume Booster – Bass

 दोस्तों यह मार्केट में ऐसा एप्लीकेशन है, जो ना केवल आपके स्मार्टफोन की आवाज को बढ़ाता है बल्कि आपके मोबाइल फोन के Bass को भी काफी हद तक बढ़ाने में सहायता करता है। इस एप्लीकेशन को बनाने के लिए काफी टेक्निकल प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते इसमें High आवाज होने के बाद भी आपके मोबाइल के स्पीकर्स को किसी भी तरह का डैमेज नहीं होने वाला है।

तेज आवाज के साथ साथ इसमें आपको साउंड की क्वालिटी भी काफी अट्रैक्टिव मिलती है। ऐसा नहीं है कि तेज आवाज की वजह से sound effect खराब हो जाता हैं।

जो लोग तेज आवाज के शौकीन हैं और उन्हें तेज आवाज में गाना सुनना पसंद है, बिना लीड के तो वह इस एप्लीकेशन को तुरंत इंस्टॉल कर सकते हैं और तेज आवाज का आनंद उठा सकते हैं।

Max Volume Booster – Bass Features

  • Max Volume Booster किसी भी स्मार्टफोन की आवाज को 1000% बढ़ाने में सक्षम है।
  • Boost sound volume with one tap
  • +Increase video, audio, music, voice, audio book volume
  • Boost music bass to the maximum
  • Enjoy an ad-free experience
  • Trim audio with custom slider, support formats are wav, m4a.
  •  फ्री वर्जन के साथ-साथ इस का paid वर्जन भी अवेलेबल है जो बाकी ऐप की तुलना में काफी सस्ता है।
App NameMax Volume Booster – Bass
Release Date2017
App Size16 MB
Total Install 10 M+
Rating4.5 Star

3. Music volume EQ + Equalizer

Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps

यह एप्लीकेशन आपको डबल सुविधा प्रदान करता है। इसमें आपको high साउंड तो मिलता ही है, इसके अलावा bass booster की तरह भी है काम करता है। जिन लोगों को high साउंड में गेम खेलना, मूवी देखना या फिर गाना सुनना पसंद है, तो वह इस ऐप को जल्दी से इंस्टॉल कर ले।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल फोन की आवाज को काफी गुना तक बढ़ा सकते हैं, लेकिन हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप मीडियम लेवल पर ही आवाज़ रखे।

क्योंकि कुछ स्मार्टफोन जो काफी पुराने हैं उनके speaker इतनी इफेक्टिव नहीं होते हैं। अगर आप तेज आवाज उन स्मार्टफोन में करेंगे तो डेफिनेटली आपको प्रॉब्लम होने वाली है।

Music volume EQ + Equalizer Features

  •  एप्लीकेशन की मदद से आप ऑडियो सेटिंग को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
  •  इसका इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है जिससे किसी भी यूजर को इसे चलाने में परेशानी नहीं होने वाली है।
  • होम स्क्रीन विजेट्स का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं।
  • Customizable theme settings cool visual styles के साथ मिलती हैं।
  • 3D Virtualizer effect की फैसिलिटी भी इस ऐप में आपको मिलती हैं।
App NameMusic Volume EQ+ Equalizer
Release Date2014
App Size9.1 MB
Total Install 50 M+
Rating4.2 Star

4.Volume Booster Louder Sound

जो लोग अपने पुराने स्मार्टफोन में आवाज बढ़ाने को लेकर सभी पेतरे आजमा चुके हैं और गूगल पर search करतें हैं की Mobile Ki Awaz Badhane Wala Apps तो उन लोगों के लिए Volume booster Louder sound एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन और दूसरी हो ही नहीं सकती।

एप्लीकेशन में ऐसे फीचर मौजूद हैं, जो आपके फोन के साउंड की क्वालिटी को 2 गुना बढ़ा देंगे चाहे आपका फोन कितना भी पुराना क्यों ना हो।

Volume booster Louder sound Features

  • Extra volume booster
  • Volume Booster
  • Music player with High Sound
  • Bass booster
  • Speaker Boost App
  • Music equalizer
  • volume audio High Sound 
  • Music player equalizer
  • MP3 player
  • audio equaliser
  • Very easy to use you can control the volume
  • Remembers previous sound settings
App NameVolume booster Louder sound
Release Date2019
App Size25 MB
Total Install 1 M+
Rating4.1 Star

अन्य पढ़े :-

5. Extra volume booster

Mobile Ka Awaaj Badhane Wala Apps

दोस्तों जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है Extra volume booster यानी आपके फोन की आवाज को काफी गुना तक बढ़ाने में सक्षम है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप चाहे तो अपने फोन की वॉल्यूम को काफी हद तक बढ़ा भी सकते हैं और मीडियम भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो कम volume भी कर सकते हैं।

जो लोग गाने सुनने के बहुत ज्यादा शौकीन है, उन्हें सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद किसी भी म्यूजिक प्लेयर पर गाना बजा देना है और आप तेज आवाज़ में गानों को एन्जॉय कर सकते हैं।

Extra volume booster Features

  •  Extra Volume Booster to equalize the sound with presets or custom settings
  • increase it above its usual limits
  • Bass boost level
  • Audio Compressor.
  • Equaliser 32 hz-16 khz
  • Mono toggle.
  • Mono Pan.
  • Save own presents
  • Audio + can increase the volume up to 400% of the standard volume
  • Preset Vocal Booster – boost the high frequencies of the sound
  • Sound effect to enhance the sound of low frequencies
App NameExtra volume booster
Release Date2017
App Size10 MB
Total Install 10 M+
Rating4.5 Star

6.Volume booster Goodev

Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps

GOODEV की ओर से तैयार किया गया यह एप्लीकेशन इतना छोटा और सिंपल है, जो किसी भी स्मार्टफोन की आवाज को बढ़ाने में helpful हैं। लेकिन यह एप्लीकेशन केवल आवाज बढ़ाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है।

इसमें आपको Bass, Treble और इक्वलाइज़र का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा, यह इसका एक वीक पॉइंट है। इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यह काफी तेज आवाज के साथ आता हैं।

अगर आप इसकी फुल आवाज कर देते हैं, तो यह आपके स्पीकर को डैमेज भी कर सकता है और आवाज़ फटने लगती हैं। इसलिए अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रहे हैं, तो हमारा यही सुझाव है कि आप केवल 30 %तक ही वॉल्यूम रखें।

Volume booster Goodev Features

  • Boost your sound volume from 20% to 30% more
  • Offers sound equalizer
  • Simple and intuitive user interface
  • Customizable notifications settings
  • listen to movies, music and other apps’ volume a lot louder
  • it amplifies the volume of your Android smartphone quite a bit
  • Enhance the volume level on your Android device
  • Choose the volume and boost levels
App NameVolume booster Goodev
Release Date2018
App Size3.6 MB
Total Install 10 M+
Rating4.2 Star

7. Music Volume EQ

Mobile Volume Badhane Wala Apps

दोस्तों क्या आप अपने मोबाइल फोन की कम आवाज से परेशान हो चुके हैं, तो आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए Music Volume EQ ऐप को मार्केट में लांच किया गया हैं। इस ऐप की पूरी कमान आपके हाथ में होती हैं।

आप जब चाहे इसकी आवाज को इनक्रीज कर सकते हैं और जब चाहे इसकी आवाज को कम कर सकते हैं। Music Volume EQ एक स्टीरियो वाल्यूम controller है, जो पांच अलग-अलग तरह से काम कर सकता है जिसकी मदद से आप अपने पसंदीदा संगीत को सुनने का आनंद उठा सकते हैं।

यह अपना केवल आपके फोन की आवाज को बढ़ाता है बल्कि इसके साथ ही आपके Bass को भी काफी हद तक बढ़ाने में सहायता करता है, जिससे आप बिना ईयर फोन भी अपने फोन से गाने और गेम का आनंद ले पाएंगे।

Music Volume EQ Features

  •  इस एप्लीकेशन में आपको स्पेशल वॉइस लाउडर का फिचर्स मिलता है, जिसकी मदद से आप मूवी देखते समय काफी अच्छा अनुभव करने वाले हैं।
  • इसमें आपको अलग अलग प्रेजेंट मिलते हैं, जिसकी मदद से आप अपने साउंड को अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।
  •  कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती है, जो बैकग्राउंड बैटरी बैकअप को कम करती है लेकिन दोस्तों इस एप्लीकेशन में ऐसा कुछ भी नहीं है अगर यह बैकग्राउंड में ऑन भी रहती है, तो आप की बैटरी लाइफ पर इसका कोई भी इफेक्ट नहीं पड़ेगा।
  • 3D वर्चुअलाइज़र इफ़ेक्ट भी इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाता है।
  •  2 थीम के साथ यह ऐप आता हैं, जो आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को काफी हद तक बढ़ा देगा।
App NameMusic Volume EQ
Release Date2016
App Size8 MB
Total Install 50 M+
Rating4.2 Star

8. Ultra Volume Control Styles

Mobile Volume Badhane Wala Apps

अगर आप मोबाइल की आवाज बढ़ाने के साथ-साथ अलग-अलग कलर की थीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस एप्लीकेशन से अच्छी आपको दूसरी एप्लीकेशन मार्केट में कहीं नहीं मिलने वाली है।

आप जिस तरह आवाज को कम या ज्यादा करते हैं, उसके अकॉर्डिंग इसके कलर थीम में चेंज होता रहता है। लुक के मामले में इस एप्लीकेशन को टक्कर देने वाली दूसरी एप्लीकेशन मार्केट में मौजूद ही नहीं है।

इसी वजह से आज यह एप्लीकेशन बहुत सारे लोगों की चहेती बन चुकी हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें वॉल्यूम पैनल को कस्टमाइज कर सकते हैं, ऐसा फिचर्स शायद ही किसी दूसरी एप्लीकेशन में आपको देखने को मिलेगा।

Ultra Volume Control Styles Features

  • Custo ROMs&Ms Status bar & navigation bar integration
  • Full color customization
  • Gradient slider
  • Behaviour control
  • Layout arrangement
  • It enhance Media and Bluetooth volume,Alarm volum,System sounds volume
  • Enjoy a high-quality aesthetic volume control experience
  • Highly customizable Volume Control Button
App NameUltra Volume Control Styles
Release Date2019
App Size7.1 MB
Total Install5 M+
Rating4.1 Star

अन्य पढ़े :-

9.Volume booster SpinUp

दोस्तों यह एप्लीकेशन मार्केट में काफी नया है लेकिन इसने 1 साल के अंदर ही मार्केट में मौजूद दमदार एप्लीकेशन को टक्कर दी है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इसमें मौजूद फीचर्स जो यूजर को इस app की तरफ अट्रैक्ट करते हैं।

वॉल्यूम कंट्रोल का फीचर आपको इस एप्लीकेशन में मिलता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन की वॉल्यूम को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को खासतौर पर मूवी लवर और म्यूजिक लवर के लिए तैयार किया गया है क्योंकि इसमें जो बेस और ब्लूम है वह काफी हाई है जिससे सुनने वाले को भी अच्छा experience मिलता हैं।

Volume booster SpinUp Features

  • सुपर प्रो ऑडियो एंपलीफायर का पिक्चर इस एप्लीकेशन में मिलता है जो आपकी फोन की आवाज को काफी गुना तक बढ़ाने में मदद करता है।
  • एप्लीकेशन आपके फोन की बैटरी लाइफ को किसी भी तरीके से इफेक्ट नहीं करता है और high volume फोन की स्पीकर को किसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं।
  • इसका इंटरफ़ेस काफी सरल और दिखने में अट्रैक्टिव है जिससे हर यूजर इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकता है।
  • एप्लीकेशन में आपको रुट authorization की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
App NameVolume booster SpinUp
Release Date2021
App Size11 MB
Total Install 10 k+
Rating4.7 Star

10.Volume booster for Android

Mobile Ka Awaaj Badhane Wala Apps

अगर आप अपने मोबाइल फोन की वॉल्यूम को बढ़ाने के साथ-साथ अमेजिंग साउंड इफेक्ट ऐड करना चाहते हैं तो  Volume booster for Android एप्लीकेशन आपके लिए एक रामबाण हैं। इस एप्लीकेशन में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिनकी सहायता से आप अपने फोन को काफी हद तक अट्रैक्टिव और तेज आवाज वाला बना सकते हैं।

अपने मोबाइल फोन की आवाज को आप इस एप्लीकेशन की मदद से 200%से भी अधिक बढ़ा सकते हैं जिससे आपके मोबाइल फोन के स्पीकर को भी कोई हानि नहीं पहुंचने वाली है।

Volume booster for Android Features

  • इसकी मदद से ऑडियो कॉल की आवाज को आप बढ़ा सकते हैं।
  • पहले की तुलना में bass को काफी हद तक increse कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन में आपको स्पीकर बूस्टर का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फोन के स्पीकर की तेज आवाज़ कर सकते हैं।
App NameVolume booster for Android
Release Date——-
App Size7.1MB
Total Install 1 M+
Rating4.2 Star

Final Word _____

उम्मीद हैं आपको Mobile Ki Awaz Badhane Wala Apps  से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Top 10 Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला apps के बारे में जानकारी दी है यह ऐप केवल आपके मोबाइल की आवाज को बढ़ाएंगे बल्कि आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस भी देंगे।

जो लोग अपने मोबाइल की आवाज से परेशान हो चुके थे, वह इस पोस्ट को पढ़ने के बाद निश्चित ही अपनी समस्या का समाधान पा चुके होंगे। इसके अलावा आपको अगर यह मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला ऐप पोस्ट पसंद आए हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें।

Mobile Ki Awaz Badhane Wala App: FAQs

Q.1 मोबाइल पर आवाज कैसे तेज करें?

Ans> मोबाइल पर आवाज तेज करने के लिए वैसे तो कुछ शॉर्टकट नहीं है लेकिन अगर आप पोस्ट में बताई गई एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं, तो आप अपने मोबाइल फोन की आवाज को 200% तक बढ़ा पाएंगे।

Q.2 अच्छा मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans> दोस्तों वैसे तो मार्केट में मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाले बहुत सारे ऐप मौजूद है लेकिन उनमें से सबसे हाई रेटिंग वाले और जबरदस्त 10 ऐप हमने आपको पोस्ट में बताए हैं, आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

Previous articleTop 5+ फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप
Next articleTop 5+ जन्म कुंडली देखने वाला ऐप | Janam Kundli Dekhne Wala Apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here