5+ गणित के सवाल हल करने वाला ऐप 5

Math एक ऐसा Subject है, काफी छात्रों के लिए बोरिंग तो काफी छात्रों के लिए इंट्रस्टिंग हो रहता है, लेकिन जितने भी छात्र महत्व पढ़ते हैं उन्हें जरूर मैथ के सवाल करने में कभी न कभी किसी प्रकार की दिक्कत आ जाती है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गणित के सवाल करने वाले ऐप के बारे में जानकारी देंगे,

आपको कभी भी अपने मैथ के सवाल में समस्या आ रही हैं या फिर आपको School Teacher या Tution Teacher के माध्यम से मैथ की जो जानकारी दी जा रही है। वह आपको अच्छी तरह से समझ में नहीं आ रहा है, तो आप इस लेख को पढ़ें, इस लेख को पढ़ने के पश्चात गणित संबंधित आपके ज्यादातर समस्याएं समाप्त हो जाएंगे।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि इस लेख के माध्यम से आपको ना केवल गणित के सवाल करने वाले ऐप के बारे में ही जानकारी दी जाएगी, बल्कि गणित के सवाल करने वाले ऐप से संबंधित जितनी भी जानकारी होगी, उन सभी जानकारी को इस लेख के माध्यम से आपके सामने प्रस्तुत किया जाएगा,

तो यदि आप गणित के सवाल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे और गणित के सवाल करने वाले बेहतरीन ऐप के बारे में जानकर अपने गणित से संबंधित किसी भी सवाल का हल प्राप्त करें, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि गणित के सवाल करने वाला ऐप कौन कौन सा है?

Table of Contents

गणित के सवाल करने वाला ऐप | Math Ke Sawal Karne Wala App Download

गणित के सवाल करने वाला ऐप | Math Ke Sawal Karne Wala App Download
5+ गणित के सवाल हल करने वाला ऐप 5 1

अब हम आपको इस लेख के माध्यम से गणित के सवाल करने वाला ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे, जिसके माध्यम से आप मैथ जुड़ी बड़ी से बड़ी समस्या और छोटी से भी छोटी समस्या का हल काफी आसानी से प्राप्त कर सकें, क्योंकि आज के इस डिजिटल दुनिया में मैथ प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए बहुत सारे ऐप का निर्माण हो चुका है।

इस लेख के माध्यम से आप गणित के सवाल करने वाला जितने भी ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उन सभी Padhne Wala Apps का इस्तेमाल करते हैं, तो शायद आपको किसी मैथ टीचर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि इन सभी ऐप के माध्यम से आपको आपके गणित से जुड़े किसी भी प्रश्न का जवाब विस्तार पूर्वक प्राप्त हो जाएगा।

इसके अतिरिक्त आपको इन सभी ऐप के माध्यम से उस क्वेश्चन पर वीडियो भी देखने का मौका मिल जाए और कई अलग-अलग प्रकार के वीडियो मिलेंगे, तो आइए अब हम आपको बेहतरीन से बेहतरीन गणित के सवाल करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पढ़ सकें।

#1. Photomath (गणित के सवाल करने वाला ऐप)

#1. Photomath (गणित के सवाल करने वाला ऐप)

गणित के सवाल करने के लिए Photomath App एक बहुत ही बढ़िया App है, जिससे आप अपने Question हल मात्र एक Photo Click करके प्राप्त कर सकते हैं अर्थात आपको अपने गणित के सवाल का एक फोटो भेजना है और फिर इस Photomath App पर Upload कर कर देना है फिर आपके मैथ के सवाल का जवाब प्राप्त हो जाएगा।

Photomath App Advanced Level की Math के Question भी Solve कर देता है और आपके पास Assignment से Related Problem है, तो यह App आपके Assignment  से जुड़े गणित के सवाल भी Solve कर देगा। इसके अतिरिक्त आप गणित के सवाल से जुड़े Doubt को भी इस ऐप के माध्यम से Clear कर सकते है।

आप किसी भी Class के छात्र क्यों ना हो, यह आप के गणित के सवाल हल करने में पूरी मदद करेगा। इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें तो इस आप का इस्तेमाल करके पढ़ भी सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इस ऐप में थोड़े बहुत पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे और आप इस आपको फ्री में इस्तेमाल करके गणित से जुड़े प्रॉब्लम का हल प्राप्त कर सकते हैं।

App Name  PhotoMath
Size  6.8 MB
Download  100 Million Plus 
Rating  4.5
Review  49K
Offered by  photomath, Inc 
Required OS  Android 5.0 and Up 
Released Date  26 February 2015

#2. Mathway App (मैथ क्वेश्चन सॉल्व अप्प)

#2. Mathway App (मैथ क्वेश्चन सॉल्व अप्प)

Mathway App कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन गणित के सवाल करने वाला ऐप है, क्योंकि इस Mathway App में 1 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए Maths के लगभग सभी Chapters उपलब्ध है और उन्हें Category Wise बांटा गया है और काफी आसानी से वर्णन भी किया गया है।

इस ऐप की सहायता से आपको Algebra, Static, Trigonometry, Calculus, Statistics कैसे अन्य छोटे चैप्टर से लेकर बड़े चैप्टर के किसी भी सवाल का हल और उसके concept को काफी आसानी से समझने का मौका प्राप्त हो जाएगा। इस ऐप में आपको Questions के Answer को ज्यादा ढूंढने की जरूरत नहीं होगी, 

क्योंकि Mathway App में आपको अपने सारे Question के जवाब आसानी से मिल जाएंगे इस ऐप के माध्यम से अपने गणित के सवाल का हल प्राप्त करने के लिए सवाल को टाइप करके सेंड कर देना है, जिससे आपको आंसर प्राप्त हो जाएगा या फिर आप चाहे तो उस Question का एक Photo Click कर सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं।

App Name  Mathway
Size  18 MB
Download  10 Million Plus 
Rating  4.4
Review  12K
Offered by  Chegg, Inc 
Required OS  Android 7.0 and Up 
Released Date  4 February 2012

#3. Symbolab (गणित के सवाल हल करने वाला ऐप)

#3. Symbolab (गणित के सवाल हल करने वाला ऐप)

Symbolab एक ऐसा गणित के सवाल करने वाला ऐप है, जिसकी सहायता से आपको गणित से जुड़े किसी भी सवाल का हल काफी आसानी से प्राप्त हो सकता है और आपको इस ऐप के माध्यम से जितने भी सवाल के हल प्राप्त होंगे वह बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप विस्तार पूर्वक वर्णन किए रहेंगे, जिससे आपको काफी आसानी से समझ में आ सकता है।

सामान्यत: आप इस ऐप की मदद से Algebra, Geometry, Graphing, Integral, Fraction, Calculus, Equation, Derivative जैसे अन्य सवालों का हल काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप घर पर ही पढ़ाई करते हैं तो Symbolab App आपके लिए बहुत ही Best App हो सकता है।

Symbolab App की मदद से आप गणित के किसी भी सवाल का हल Free में प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन जब आप इस ऐप के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Plan Purchase करना पड़ेगा, तो आप अपने अनुसार Weakly, Monthly, Yearly, Plan Purchase  कर सकते हैं।

App Name  Symbolab App
Size  14 MB
Download  10 Million Plus 
Rating  4.3
Review  3K
Offered by  Symbolab 
Required OS  Android 7.0 and Up 
Released Date  14 January 2015

#4. Math Scanner (Math Ke Sawal Hal Karne Wala App)

#4. Math Scanner (Math Ke Sawal Hal Karne Wala App)

Math scanner के नाम से ही आप यह बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि यह एक गणित के सवाल करने वाला ऐप है। इस ऐप की सहायता से भी आपको अपने गणित का सवाल के हल प्राप्त करने के लिए एक फोटो क्लिक करके अपलोड कर देना जिसके बाद उस सवाल से संबंधित आपको बहुत सारे जवाब प्राप्त हो जाएंगे।

गणित का सवाल का हल साल करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन है पर और इस ऐप का निर्माण केवल मैथ से जुड़े सवालों के हल प्राप्त करने के लिए ही किया गया है और इस ऐप के माध्यम से भी आपको अन्य आपकी तरह स्टेप बाय स्टेप सवाल का हल प्राप्त होगा। इस ऐप में Smart Calculator के साथ Smart Graphic की भी सुविधा दी गई है।

समानत: आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल करके Math से जुड़े प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं और यदि आप इस ऐप के माध्यम से गणित के विषय में मास्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस ऐप पर पैसे Payment करके पढ़ाई करना पड़ेगा। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

App Name  Math Scanner App
Size  35 MB
Download  10 Million Plus 
Rating  4.0
Review  2K
Offered by  Pic Frame Photo Collage Maker & Photo Editor
Required OS  Android 5.0 and Up 
Released Date  20 January 2019

#5. Cymath Problem Solver (मैथ का सवाल हल करने वाला ऐप)

#5. Cymath Problem Solver (मैथ का सवाल हल करने वाला ऐप)

Cymath App भी अन्य App की तरह एक शानदार गणित के सवाल करने वाला ऐप है। आप इस ऐप के माध्यम से exponents, complex numbers, equation solving, factoring, quadratic equations, trigonometry, logarithms, partial fraction, polynomial वैसे आने चैप्टर के सवालों का समाधान काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यह बहुत ही साधारण ऐप है इस ऐप को आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से भी आपको अन्य आपकी तरह सवालों के जवाब स्टेप बाय स्टेप प्राप्त होंगे और समानता आप किसी भी सवाल का हल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप इस ऐप के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आप पैसे भेज सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या बहुत ज्यादा है और काफी लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी पढ़ाई करते हैं यदि आप भी चाहें तो मैं से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

App Name  Cymath Problem Solver App
Size  2.5 MB
Download  5 Million Plus 
Rating  4.2
Review  3K
Offered by  Cymath LLC 
Required OS  Android 5.0 and Up 
Released Date  30 December 2014

#6. Wolfram Alpha (math ka question solve karne wala app)

#6. Wolfram Alpha (math ka question solve karne wala app)

Wolfram app काफी बेहतरीन मैथ की पढ़ाई करने वाला ऐप है, पर समस्या की बात यह है कि या एक प्रकार का Paid App है अर्थात इस ऐप के माध्यम से पढ़ने के लिए आपको ₹250 पेमेंट करने पड़ेंगे और जब आप Google Play Store के माध्यम से यह ऐप डाउनलोड करेंगे तभी आपको पेमेंट करना पड़ेगा।

अभी तक आप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 10,000 से ज्यादा है और इस Wolfram App की सहायता से आप Advanced Level के Math के सभी सारे Question Solve प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से सवाल का हल मैं आपको किसी भी प्रकार का Error देखने को नहीं मिलेगा।

हालांकि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे, पर Wolfram App बहुत ही बढ़िया App है, जिससे आपको काफी अच्छा Benefits प्राप्त हो सकता है और आप इस ऐप की सहायता से गणित के साथ – साथ Statics, Data Analysis, Physics, chemistry, Physics, Astronomy, Engineering जैसे अन्य सब्जेक्ट पढ़ने का मौका मिलता है।

App Name  WolframAlpha App
Size  5.2 MB
Download  1 Million Plus 
Rating  4.3
Review  2K 
Offered by  Wolfram Group LLC 
Required OS  Android 5.0 and Up 
Released Date  5 October 2010

#7. Microsoft Math Solver (गणित के सवाल करने वाला ऐप)

#7. Microsoft Math Solver (गणित के सवाल करने वाला ऐप)

Microsoft maths solver एक अच्छा गणित के सवाल करने वाला ऐप है। Microsoft Maths Solver App किसी भी प्रकार के सवाल का हल काफी आसानी से प्राप्त कर सकता है ऐप में बेहतरीन न्याय की सुविधा उपलब्ध है जिसके माध्यम से आपके सवाल का हल काफी आसानी से प्राप्त हो जाता है।

इस आपके सहारा से रास्ता तो अपने सवाल का हल प्राप्त करने के लिए Picture Click करके Upload करना रहता है, फिर आपके Question का Answer मिल जायेगा। आपको इस Microsoft Math Solver App को काफी आसानी से Google Play Store के माध्यम से Download कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस बात की सबसे बड़ी बात यह है कि हाथ से लिखा हुआ सवाल भी बहुत अच्छी तरह से इसके इन कर लेता है और आप इस ऐप को Hindi, French, English जैसे अन्य अन्य भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं तथा अभी तक इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा है। 

App Name  Microsoft Maths Solver App
Size  47 MB
Download  10 Million Plus 
Rating  4.3
Review  7K
Offered by  Microsoft corporation
Required OS  Android 7.0 and Up 
Released Date  06 December 2019

FAQs – गणित के सवाल करने वाला ऐप

अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से गणित के सवाल करने वाले ऐप के बारे में बताया है और उन सभी आपके डिटेल भी दी गई है, तो फिर भी आपको गणित के सवाल करने वाले ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है, तो आप नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब को पढ़ सकते हैं। शायद इन सवाल और जवाब के माध्यम से आपके अपने समस्या का समाधान प्राप्त हो सकता है।

#1. गणित के सवाल हल करने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें?

इस लेख के माध्यम से आपको जितने भी आपके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है उनमें से किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके गणित के सवाल का हल प्राप्त कर सकते हैं आपको इन सभी ऐप के माध्यम से गणित के बिल्कुल सही जवाब प्राप्त होंगे।

#2. गणित सीखने वाला ऐप कौन सा है?

इस लेख के माध्यम से आपको जितने भी आपके बारे में बताया गया है उनमें से आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके गणित को अच्छे से सीख सकते हैं इनमे से ऐसे ज्यादातर ऐप हैं, जिनकी सहायता से आपको पढ़ने के लिए पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे पर कुछ ऐसे भी आप मिल जाएंगे जिन्हें आप फ्री में इस्तेमाल करके गणित के बारे में अच्छे से अध्ययन कर सकते हैं।

#3. 1 दिन में गणित की परीक्षा कैसे पास करें?

छात्रों, आप 1 दिन में गणित के परीक्षा में पास नहीं हो सकते हैं गणित में परीक्षा में पास होने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा और अच्छे से आपको अपने गणित के चैप्टर को समझना पड़ेगा आप जितनी अच्छी तरह से समझेंगे आप इतने अच्छे से परीक्षा देंगे और अच्छे से पास हो सकते हैं।

#4. फोटो खींचकर कैसे प्रश्न को पूछा जाता है?

फोटो खींचकर प्रश्न पूछने के लिए मात्र आपको ऐप ओपन करना है उसमें आपको एक कैमरा का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके क्वेश्चन का फोटो क्लिक करें और उसके बाद आप उस फोटो को अपलोड कर दें, फिर कुछ समय के अंतराल पर आपके प्रश्न का जवाब प्राप्त हो जाएगा।

#5. क्या फोटोमैथ ज्यामिति को हल कर सकता है?

जी हां दोस्तों फोटो मैथ काफी आसानी से ज्यामिति से संबंधित सवाल का दे देगा इसके लिए बस आपको उस क्वेश्चन का एक फोटो क्लिक करना है और फिर इस एप्प अपलोड कर देना इसके बाद आपके सवाल का जवाब काफी आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

#6. रॉकेट मैथ फ्री है?

छात्रों यदि आप रॉकेट मैथ पढ़ना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह फ्री में उपलब्ध नहीं है इसे पढ़ने के लिए आपको पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे, तो आप राकेट मैथ को पैसे देकर आसानी से पढ़ सकते हैं।

#7. गणित में टॉप कैसे करें?

छात्रों आप गणित में टॉप करने के लिए नियमित रूप से अध्ययन करें और आपको अपने सब्जेक्ट के जितने भी चैप्टर है उन सभी चैप्टर को विधिवत ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा कि आपको गणित के विषय में काफी अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाए और जब आप अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लेंगे तो आप प्राप्त कर सकते हैं।

#8. गणित के पिता का क्या नाम है?

प्राचीन काल ऐसा माना जा रहा है कि गणित के पिता का नाम आर्कमिडीज है और भारतीय गणित के पिता आर्यभट्टा है।

निष्कर्ष | गणित के सवाल करने वाला ऐप डाउनलोड करें

छात्रों, आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से गणित के सवाल करने वाले ऐप के बारे में जानकारी दिए हुए हैं हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको जितने भी आपके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है उन सभी ऐप के माध्यम से आपको गणित के सवाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आपको सही जवाब प्राप्त होंगे।

इसके अतिरिक्त आप इन ऐप का इस्तेमाल करके अच्छे से गणित के जानकर बन सके और आप किसी भी परीक्षा में गणित में काफी अच्छा अंक प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त आपको गणित के सब्जेक्ट में हमेशा इंटरेस्ट बना रहे ताकि आप बेहतरीन तरीके से अपने पढ़ाई को जारी रख सके और नई-नई चीजें सीख सके।

Previous articleMSNBC Morning Joe Response to Being Pulled After Trump Attack 5
Next articleWhy ‘Twisters’ Refuses to Mention Climate Change 5