Infinix Note 40 5G series कल यानि18 मार्च को चीन में लॉन्च होगी। इस सीरीज का चाइना डेब्यू होने से पहले ही यह खुलासा हो गया है कि इनफिनिक्स नोट 40 ( (Infinix Note 40) भारतीय बाजार में भी एंट्री लेगी। इनफिनिक्स इंडिया यूट्यूब चैनल (Infinix India YouTube channel) पर अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज की टीजर वीडियो चला दी है। जिससे लॉन्च सहित सीरीज में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की खूबियां भी पता चल गई है।
यह फोन कई बेहतरीन फीचर से होगी लैस
इंफीनिक्स नोट 40 5जी सीरीज (Infinix Note 40 5G series) को कंपनी India’s 1st AI Active Halo Lighting सीरीज कह रही है। ब्रांड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो में दिखाया गया है कि स्मार्टफोंस के रियर कैमरा सेटअप (rear camera setup) में कलरफुल फ्लैश लाइट (colorful flash light) दी जाएगी जो फोन को वॉयस कमांड देने पर एक्टिवेट होगी तथा आर्टिफिशियल आवाज में अपनी प्रतिक्रिया भी देगी। यह काफी हद तक Apple की SIRI तथा Alexa की तरह काम करेगी।
इनफिनिक्स नोट 40 प्रो सीरीज (Infinix Note 40 5G series) की इंडिया लॉन्च डेट तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सीरीज के तहत Infinix Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे। Infinix Note 40 series इंडिया लॉन्च डेट सामने आते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।
जाने क्या होगी कीमत
इनफिनिक्स नोट 40 (Infinix Note 40) की बात करें तो लीक में कहा गया है कि यह मोबाइल फोन रूस में RUB 29,990 की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह रूसी रूबल भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 27,300 रुपये है। इस फोन में 8जीबी रैम तथा 256जीबी स्टोरेज दिए जाने की बात सामने आई है।
108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
वही इनफिनिक्स नोट 40 प्रो (Infinix Note 40 Pro) में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वही इसमें 6.78 इंच की पंच-होल एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स नोट 40 प्रो में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
लीक के अनुसार नोट 40 प्रो (Infinix Note 40 Pro) पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। वही Note 40 Pro+ की बात करें तो यह मोबाइल 100वॉट फास्ट चार्जिंग तक पर लॉन्च हो सकता है। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस में वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है जो फोन को इस तकनीक से लैस ब्रांड का पहला मोबाइल बनाएगी।