Nokia के बाद अब HMD पेश करने वाला है अपने दो नए स्मार्टफोन्स, भारत में होगी एंट्री 1 5

भारतीय बाजार में बहुत जल्द HMD Global नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है, इसके पहले कंपनी अब तक Nokia के फोन को बेच रही थी। लेकिन अब ये कंपनी दो नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश करने वाली है, जो कि HMD ब्रांड के हैं। इसके लांच के बारे में कंपनी ने कंफर्म करते हुए इन फोन्स के नाम को भी कन्फर्म कर दिया है।

इन स्मार्टफोन्स के नाम हैं HMD Crest और HMD Crest Max। ये दोनों HMD ब्रांडिंग वाले पहले स्मार्टफोन होंगे, जो भारत में लॉन्च होने वाले हैं। आगामी 25 जुलाई को कंपनी एक इवेंट होस्ट करने वाली है जिसमें इन स्मार्टफोन्स को लांच किया जाएगा। लेकिन इससे पहले कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स की जानकारी दी थी।

भारत में लॉन्च होंगे HMD Crest & HMD Crest Max

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। कंपनी ने इससे पहले X पर एक कॉन्टेस्ट किया था, जिसमें लोगों को कंपनी के पहले स्मार्टफोन का नाम तय करने के लिए कहा गया था।

इसके बाद 7 जुलाई को HMD ने कन्फर्म किया था कि उनके अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Arrow होगा। लेकिन कुछ कानूनी कारणों के कारण कंपनी को इस नाम को हटाना पड़ा और अब इसे Crest नाम दिया गया है।

जल्द लांच होंगे नए फोन्स

बता दें कि HMD Global भारत में इस समय तीन स्मार्टफोन बेच रही है, जो कि Nokia C32, Nokia C22 और Nokia G42 5G है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय HMD Global कई स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसमें दो मिड रेंज और एक रग्ड स्मार्टफोन होंगे। इन स्मार्टफोन्स के नाम HMD Nighthawk, HMD Tomcat और HMD Project Fusion हो सकते हैं। इनके अलावा कंपनी Nokia Lumia जैसा एक फोन को भी डेवलप कर रही है, इसको भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।


Previous article2024 में मैथ पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें 5
Next articleDonald Trump Convention Speech: Review 5