Home Other Apps Top 10+ हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप | Hindi Me Typing...

Top 10+ हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप | Hindi Me Typing Karne Wala Apps

हिंदी में Typing करने वाला Apps Download
हिंदी में Typing करने वाला Apps

Hello दोस्तों आजकल हिंदी भाषा का प्रचलन फिर से बढ़ गया हैं। लोग सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान हिंदी भाषा का उपयोग करने लग गए हैं। ऐसे में आप google पर हिंदी में Typing करने वाला Apps से जुडी जानकारी search करते हैं लेकिन आपको सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती हैं।

इसलिए आज हम आपको Hindi Me Typing Karne Wala Apps के बारे में जानकारी बता रहे हैं। हम जितने भी ऐप्स के बारे में बताएँगे वह सभी ऐप अपने आप में लाजवाब हैं और वर्तमान में बहुत सारे लोग इनका इस्तेमाल करते हैं।

इन Apps में आपको English में Word Type करना हैं जिसका हिंदी में खुद ही ट्रांसलेट हो जायेगा। तो चलिए हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप की जानकारी को जानते हैं।

Hindi Me Typing Karne Wala Apps

दोस्तो हम आपको जितने भी हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप बता रहे हैं वह सभी ऐप बहुत ही अच्छे और फास्ट है। इन ऐप से आप हिंदी टाइपिंग बहुत फास्ट कर सकते है। इतने अच्छे ऐप होने की वजह से इनके यूजर की संख्या बहुत अच्छी है और इन ऐप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है।

1. Microsoft Swiftkey Keyboard

Swiftkey keyboard को Microsoft के द्वारा तैयार किया गया है, जो अपने आप में बेस्ट सॉफ्टवेयर है। अगर आपको हिंदी भाषा का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है, तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस सॉफ्टवेयर पर आपको खुद से सजेशन मिलेंगे आपको केवल इंग्लिश वर्ड ही टाइप करना है।

 इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट आपको इस सॉफ्टवेयर के अंदर आपके अकॉर्डिंग customize करने की सुविधा प्रदान करता है। आप इस सॉफ्टवेयर का जिस भी कलर का बैकग्राउंड करना चाहते हैं वह बड़ी आसानी से कर सकते हैं और अपने अनुसार layout और साइज भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

 अगर आप अपने दोस्तों को फास्ट टाइपिंग करके हैरान करना चाहते हैं, तो यह सॉफ्टवेयर आपकी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें आप काफी तेजी से टाइप कर सकते हैं। इसके अंदर आपको 100 से भी ज्यादा इमोजी और स्टीकर्स मिलते हैं वह भी अलग अलग तरीके के।

App NameMicrosoft Swiftkey
Release DateJuly 2010
App Size9.0 MB
Total Install 1 B+
Rating4.2 Star

2. Hindi Keyboard App

अगर आप एक ऐसे सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं, जो इंडिया में तैयार किया गया हो तो दोस्तों वह यही सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान समय में भारत के ज्यादातर लोग कर रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर में आपको इंग्लिश वर्ड टाइप करने होते हैं।

इसके बाद आपको कोल्लम में हिंदी वर्ड सजेशन में मिल जाते हैं, जिनको आप क्लिक करके हिंदी वर्ड टाइप कर सकते हैं। कुछ लोगों को हाथों से टाइप करना अच्छा नहीं लगता है इस वजह से इस सॉफ्टवेयर में आपको एक और सुविधा मिलती है।

इसमें आपको वॉइस टाइपिंग की सुविधा दी जाती है, जिसमें आप बोलकर भी वर्ड को टाइप कर सकते हैं। जो लोग कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं वह सबसे ज्यादा इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

App NameHindi Keyword
Release Date2017
App Size25 MB
Total Install 5 M+
Rating4.5 Star

अन्य पढ़े :-

3. Google Indic Keyboard App

Hindi Me Typing Karne Wala Apps

दोस्तो जब भी गूगल का कोई सॉफ्टवेयर मार्केट में लांच होता है, तो वह अपने आप में दमदार सॉफ्टवेयर होता है इसलिए यह भी हिंदी में टाइपिंग करने वाले ऐप में से एक हैं। इसमें आपको टाइपिंग करने के लिए अलग-अलग मोड मिल जाएंगे। आप जिस हिसाब से टाइपिंग करेंगे उसी हिसाब से Words type होते रहेंगे।

इसमें कम से कम 10 भाषाएं आपको टाइप करने के लिए मिलती है। आप अपने हिसाब से भाषा का चुनाव कर सकते हैं, आप चाहे तो हिंदी में टाइप कर सकते हैं और इंग्लिश में टाइप कर सकते हैं या फिर कन्नड़ गुजराती और भी अन्य तरह की भाषाएं इस एप्लीकेशन में आपको देखने को मिल जाएंगी।

इस एप्लीकेशन का इंटरफेस इतना आसान है कि कोई भी नया बंदा इस में आसानी से टाइपिंग कर सकता है उसे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने वाली हैं।

App Name Google Indic Keyboard 
Release Date2022
App Size40 MB
Total Install 100 M+
Rating4.5 Star

4. Ginger Keyboard Hindi Typing App

हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप

Ginger Keyboard भी Hindi Me Typing Karne Wala Apps में सबसे भरोसेमंद ऐप माना जाता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि यह अपने यूजर्स को काफी अच्छा इंटरफेस प्रोवाइड करता है। इसके साथ ही आप इसकी मदद से फास्ट हिंदी टाइपिंग भी कर सकते हैं।

अगर आप अपनी महिला मित्र को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है क्योंकि आप फास्ट टाइपिंग करके उन्हें हैरान कर सकते हैं। यहां ना केवल आपको हिंदी में टाइपिंग करने की सुविधा मिलती है बल्कि और भी बहुत सारी भाषाएं हैं जिनका इस्तेमाल आप इस एप्लीकेशन में कर सकते हैं।

मान लीजिए अगर आप से किसी भी तरह की कोई ग्रामेटिकल मिस्टेक हो जाती हैं, तो यह एप्लीकेशन आपको तुरंत बता देगा और उसके नीचे रेड कलर से अंडर लाइन आ जाएगी इसके बाद आप उस मिस्टेक को ठीक भी कर सकते हैं।

App NameGinger Keyboard
Release Date2019
App Size36 MB
Total Install5 M+
Rating4.2 Star

5. Hindi Translator Keyboard

हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप

जिन लोगों को चैट करने का अधिक शौक है, वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका इंटरफेस कुछ इस तरीके से तैयार किया गया है कि यह चैट करने के लिए काफी फायदेमंद है। आपको इस एप्लीकेशन पर भी केवल इंग्लिश वर्ड टाइप करने हैं और आपको हिंदी वर्ड का सजेशन मिल जाएगा।

 इसके अलावा अगर आपको हिंदी लैंग्वेज आती है, लेकिन इंग्लिश लैंग्वेज नहीं आती है तो आप हिंदी में वर्ड को टाइप कर दें उसके बाद ऑटोमेटिक वर्ड इंग्लिश में टाइप हो जाएगा। जिन लोगों को इंग्लिश भाषा से बहुत ज्यादा समस्या है, तो यह ऐप आपकी बहुत सहायता करने वाला है।

इसमें अगर आप टाइप करते समय बोरिंग हो जाते हैं, तो आपको वॉइस टाइपिंग की भी सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलती है। इसके अलावा हिंदी में अपने fonts को स्टाइलिश बनाने की सुविधा भी इस एप्लीकेशन पर मिल जाती हैं।

App NameHindi Translator Keyboard
Release Date2018
App Size22 MB
Total Install5 M+
Rating4.2 Star

अन्य पढ़े :-

6. G Board App

हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप

यह भी Hindi Me Typing Karne Wala Apps में से एक शानदार एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप दुनिया में जितनी भी भाषाएं हैं, उनको टाइप कर सकते हैं। मान लीजिए आप किसी विदेशी व्यक्ति से बात कर रहे हैं, तो उस समय आप इस कीबोर्ड पर आए और जिस भी भाषा में आपसे बात कर रहे हैं उस लैंग्वेज को सिलेक्ट कर लेना है और आप केवल हिंदी या इंग्लिश में टाइप करें इसके बाद ऑटोमेटिक उसी लैंग्वेज में वर्ड टाइप होते चले जाएंगे।

 टाइपिंग के साथ-साथ इसमें वॉइस टाइपिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको 200 से भी ज्यादा शानदार इमोजी देखने को मिल जाते हैं, जिससे आप अपने दोस्तों को यह इमोजी भेजकर उन्हें चौका भी सकते हैं क्योंकि ऐसे इमोजी बहुत ही कम आपको देखने को मिलते हैं।

 कुछ लोगों को लगता है कि क्या इस एप्लीकेशन को यूज करना उनको पूरी तरीके से सेफ्टी प्रोवाइड करेगा तो दोस्तों आपको इसमें घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है यह गूगल का ही एक सॉफ्टवेयर है Google LLC के द्वारा इस सॉफ्टवेयर को dovelope किया गया है, जो आपको पूरी तरह सेफ्टी प्रोवाइड करता है।

App NameG Board App
Release Date2016
App Size29 MB
Total Install 5 B+
Rating4.4 Star

7. Hindi Keyboard -Voice Typing App

हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप

दोस्तों वैसे तो इस एप्लीकेशन को मार्केट में आए हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन फिर भी यह सॉफ्टवेयर मार्केट में पहले से मौजूद सॉफ्टवेयर्स को टक्कर दे रहा है। इसमें भी आपको बहुत सारी भाषाओं में टाइपिंग करने की सुविधा मिलती है, साथ ही इमोजी भी मिल जाते हैं।

लेकिन इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी खासियत तो यह है कि इसमें आप फास्ट वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं। जी हां आप अपनी मनपसंद की भाषा में वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं। अगर आप कांटेक्ट राइटिंग का काम करते हैं और आप टाइप करना नहीं चाहते केवल वॉइस से ही कंटेंट तैयार करना चाहते हैं, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन में आपको अलग से एक सुविधा दी जाती है, जो शायद बाकी एप्लीकेशन में आपको बहुत ही कम देखने को मिलेगी। इसमें आप अपने अनुसार थीम का चुनाव कर सकते हैं। आप जिस भी कलर में इस एप्लीकेशन का यूज करना चाहते हैं और जिस भी layout में तो आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

App NameHindi Keyboard -Voice Typing
Release Date2019
App Size10 MB
Total Install5 L+
Rating4.0 Star

8. Hindi For Go Keyboard (Hindi Typing App)

हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप

दोस्तों अगर आपको emoji के साथ टाइपिंग करने में मजा आता है, तो इस एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन आपको मार्केट में कहीं नहीं मिलेगी। इसमें आपको 1000 से भी ज्यादा इमोजी मिल जाते हैं, जो एक से बढ़कर एक design के हैं साथ ही multi theme का option भी मिलता हैं। जिसके अनुसार आप अपने मनपसंद से इस एप्लीकेशन को customize कर सकते हैं।

अगर आपको हिंदी लिखने में परेशानी होती है, तो आप यकीन मानिए इस एप्लीकेशन को 1 महीने तक इस्तेमाल करिए आपको अपनी हिंदी भाषा में काफी अच्छा इंप्रूवमेंट दिखेगा। एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है। आपको किसी भी तरह का कोई भी सब्सक्रिप्शन या फिर प्लान खरीदने की जरूरत इस एप्लीकेशन पर नहीं पड़ने वाली है।

इसमें न केवल आप हिंदी भाषा ही नहीं बल्कि इंग्लिश भाषा में भी टाइपिंग कर पाएंगे। इतना ही नही भारत में लगभग जिन भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है, उन सभी भाषाओं में आप यहां पर टाइपिंग कर सकते हैं।

App NameHindi For Go Keyboard
Release Date2011
App Size2.0 MB
Total Install5 L+
Rating4.4 Star

अन्य पढ़े :-

9. Easy Hindi Keyboard Typing App

Hindi Me Typing Karne Wala Apps

अगर आप HD थीम के साथ टाइपिंग करना चाहते हैं, तो यह application आपको इस तरह की सुविधा प्रदान करती है। इसका इंटरफेस भी काफ़ी यूजरफ्रेंडली हैं। इसमें 100 से भी ज्यादा अलग अलग तरह के emoji मिल जाते हैं जिनका यूज़ typing में कर सकते हैं।

इसमें आपको customize की सुविधा दी जाती हैं जिसके अनुसार आप अपने phone में मौजूद सभी सोशल मीडिया application में chatting इस app की मदद से कर सकते हैं। अगर आपको हिंदी भाषा में typing करनी हैं और आप कोई software तलाश रहे हैं, तो हम आपको इसी software को install करने की सलाह देंगे।

अगर आप Fast typing करना चाहते हैं, तो भी यह app आपकी बहुत मदद करने वाला हैं। इसके अलावा यह पूरी तरह ads free भी हैं। इसका यूज़ ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से किया जा सकता हैं।

App NameEasy Hindi Keyboard Typing
Release Date2017
App Size9.1 MB
Total Install1 L+
Rating4.2 Star

10. Quick Hindi Keyboard

Hindi Me Typing Karne Wala Apps

दोस्तों जैसा की इसके नाम से पता चल रहा हैं Quick यानी fast Typing वो भी हिन्दी में। यह 100% भारतीय ऐप हैं, अगर आप किसी भारतीय hindi keyboard app की तलाश कर रहे थे, तो आप इस app को install कर सकते हैं। इसको VRM Times PVT LTD के द्वारा तैयार किया गया हैं, जो आपको आपके डाटा की 100% सिक्योरिटी का आस्वासन दिलाता है।

फास्ट टाइपिंग के साथ-साथ इसमें आपको वॉइस टाइपिंग की सुविधा भी मिलती है, जिसमें आप हिंदी फोंट को सिलेक्ट करके वॉइस टाइपिंग में जो भी वर्ड्स बोलते हैं वह ऑटोमेटिक टाइप होने लग जाते हैं। इसमें भी आपको थीम और इमोजी मिल जाते हैं, जो आप अपने अनुसार customize कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी गैलरी से भी फोटो सेलेक्ट करके थीम का चुनाव कर सकते हैं।

आपको दूसरी एप्लीकेशन में यह सुविधा देखने को नहीं मिलेगी। उसमें जो थीम आपको एप्लीकेशन देगा उसी के अनुसार आपको टाइप करना होगा लेकिन अगर मान लीजिए आपकी कोई फेवरेट फोटो है और आप उसे बैकग्राउंड में लगाकर टाइप करना चाहते हैं, तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप यह काम कर सकते हैं।

App NameQuick Hindi Keyboard
Release Date2021
App Size43 MB
Total Install 1 M+
Rating4.2 Star

11. Mint Keyboard (Hindi Typing App):

Hindi Me Typing Karne Wala Apps

इस एप्लीकेशन को खासतौर पर भारतीय भाषाओं में टाइप करने के लिए बनाया गया है और इसकी निर्माता company Xiaomi हैं। Hindi Me Typing Karne Wala Apps में से एक यह भी हैं। आपको केवल इंग्लिश में वर्ड टाइप करना है, इसके बाद आप जिस भी भाषा का चुनाव करेंगे उसमें ऑटोमेटिक वर्ड टाइप होने लग जाएंगे।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको ऑटो करेक्ट की सुविधा मिलती है यानी कि अगर आप टाइप करते समय किसी गलत वर्ड को टाइप कर देते हैं, तो यह एप्लीकेशन आपको सजेशन देगा उस सजेशन को एक्सेप्ट करने के बाद आप उस वर्ड को करेक्ट भी कर सकते हैं। अगर आपके पास अच्छी इंटरनेट सुविधा भी नहीं है फिर भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से फास्ट वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं।

इसमें मिलने वाले सभी थीम इंडियन हैं। ऐसे में आपको किसी भी तरह के दूसरे थीम का चुनाव नहीं करना पड़ेगा और अगर आप बैकग्राउंड में कोई फेवरेट फोटो या फिर कोई अच्छा सा बैकग्राउंड सेट करना चाहते हैं, तो वह भी आप इस एप्लीकेशन में कर सकते हैं। इसमें दिए गए इमोजी काफी अट्रैक्टिव और HD quality के हैं, जो सामने वाले पर अच्छा प्रभाव छोड़ेंगे।

App NameMint Keyboard
Release Date 2021
App Size19 MB
Total Install1 M+
Rating4.4 Star

12. Just Hindi Keyboard

Just Hindi Keyboard भी एंड्राइड फोन में हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे अच्छी एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप फास्ट हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप वॉइस टाइपिंग में इस एप्लीकेशन की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

इसमें आपको काफी अट्रैक्टिव fonts दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप चैटिंग के समय कर सकते हैं और अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं। इसमें आपको इमोजी तो मिलते ही हैं इसके अलावा आपको बॉलीवुड एक्टर्स के स्टिकर भी मिल जाते हैं जिनको आप टाइपिंग के दौरान यूज कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को पूरी तरीके से हिंदी भाषा के लिए समर्पित किया गया है यानी कि जो लोग केवल हिंदी भाषा में टाइपिंग करना चाहते हैं, वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

App NameJust Hindi Keyboard
Release Date2013
App Size10 MB
Total Install 1 L+
Rating4.2 Star

13. Chrooma Keyboard

Hindi Me Typing Karne Wala Apps

यह एप्लीकेशन अब तक की बताई गई सभी एप्लीकेशन से भिन्न है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको RGB की सुविधा दी जाती है जिन लोगों को RGB के बारे में नहीं पता है उनकी जानकारी के लिए बता देंगे। RGB के अनुसार आप अपने मनपसंद के कलर का चुनाव कर सकते हैं।

इसमें आपको फोटो थीम का ऑप्शन मिलता है यानी कि अगर आप व्हाट्सएप चला रहे हैं, तो आप उसको किसी अलग कलर में चला सकते हैं और यूट्यूब चला रहे हैं, तो उसको आप अलग कलर में चला सकते हैं। कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती हैं, जो आपकी बैटरी लाइफ को काफी खराब करते हैं लेकिन इस एप्लीकेशन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह पूरी तरीके से मोबाइल फ्रेंडली है।

इसमें आपके बैटरी को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचने वाली है। इसमें भी ऑटो करेक्ट की सुविधा उपलब्ध है यानी कि आप टाइपिंग करते वक्त इंग्लिश में कोई गलत वर्ड टाइप कर देते हैं, तो यह आपको red color में दिखाई देगा इसके बाद आप उस पार्टिकुलर वर्ड पर click करके उसे ठीक भी कर सकते हैं।

App NameChrooma Keyboard
Release Date2020
App Size25 MB
Total Install 5 M+
Rating4.3 Star

Final Word _____

 उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा Hindi Me Typing Karne Wala Apps से जुडी जानकारी पसंद आई होंगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कुल 13 ऐसी एप्लीकेशन बताई हैं, जिनकी मदद से आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। हमने आपको जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताया है यह सभी आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

आपका इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके अलावा आपका कोई प्रश्न है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Hindi Me Typing Karne Wala App: FAQs

Q.1 हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans> दोस्तों हिंदी में टाइपिंग करने वाले मार्केट में बहुत सारे ऐप हैं इनमें से कुछ ऐप भारत के द्वारा बनाए गए हैं और कुछ बाहर के ऐप है लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कुल 13 ऐप बताएं हैं जिनकी मदद से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं और इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना भी बाकी एप्लीकेशन की तुलना में काफी आसान है।

Q.2 हिंदी भाषा में टाइपिंग कैसे करें?

Ans> हिंदी भाषा में टाइपिंग करने के लिए आपको पोस्ट भी बताए गए एप्लीकेशन में से किसी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है और हिंदी भाषा की सेटिंग को enable करके आप हिंदी में टाइपिंग करना शुरू कर सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here