Top 5 Gana Sunane Wala Apps | गाना सुनने का ऐप

Gana Sunane Wala Apps
Gana Sunane Wala Apps

दोस्तों गाना सुनना किसे पसंद नहीं है आपको और हमको सभी को गाना सुनना पसंद है लेकिन पहले क्या होता था कि जब भी हम कोई गाना सुनना चाहते थे तो उसके लिए हमें अपने पास अब पर्सनल सीडी या डीवीडी रखनी पड़ती है।

लेकिन वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे पहुंच चुकी है, जिस वजह से मार्केट में तरह-तरह के एप्लीकेशन आ गए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी मनपसंद का गाना एक क्लिप से सुन सकते हैं।

लेकिन आज हम आपको कुछ बेहतरीन Gana Sunane Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे इन एप्लीकेशन की मदद से आप जितने भी अपने मनपसंद की गाने हैं उन सभी को स्टोर करके रख सकते हैं और जब भी आपका मन करे उनको सुन सकते हैं।

Gana Sunane Wala Apps (गाना सुनने वाला ऐप)

 इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जितने भी एप्लीकेशन बताएंगे वह सभी बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन हैं जिनकी मदद से आप अनलिमिटेड गाने सुन सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह सभी एप्लीकेशन आप को बड़ी आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके अपने मन पसंदीदा गानों को एन्जॉय कर सकते हैं।

अगर आप mp3 gana sunane wala apps करना चाहते हैं, तो पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।

1. Wynk Music App

Gana Sunane Wala Apps

Wynk Music एप्लीकेशन मार्केट में काफी पॉपुलर है और काफी लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल गाना सुनने के लिए करते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको तीन लाख से भी ज्यादा गाने मुफ्त में सुनने के लिए मिल जाते हैं, जिनका आनंद आप अपने खाली समय में ले सकते हैं।

इसमें आपको Pop, Rock, Bhangra, Devotional, Romantic, Dance, Party, Old Classics तमाम तरह के गाने सुनने को मिल जाते हैं। आप जितने भी बड़े बड़े कलाकार के बारे में जानते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं उन सभी के गाने आपको इस एप्लीकेशन पर मिल जाते हैं।

Wynk Music App Best Features

  • यह एप्लीकेशन user friendly हैं और इसको use करना आसान हैं।
  • इस एप्लीकेशन को आप एक से अधिक भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो इस एप्लीकेशन पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से गाने सुन सकते हैं।
  • इसका मार्केट में प्रीमियम और फ्री वर्जन उपलब्ध है आप अपने अकॉर्डिंग किसी भी वर्जन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
App NameWynk Music App
Release Date2014
App Size23 MB
Total Install 100 M+
Rating4.5 Star

इन्हें भी पढ़ें :-

2. JioMusic – HD Music & Radio

गाना सुनने वाले Apps Download करेंl

Jio music भी मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन माना जाता है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण तो यह है कि यह जिओ के 3g कीपैड फोन में भी बड़ी आसानी से काम करता है।इसकी Popularity का एक कारण यह भी है कि यह एक भारतीय ऐप है इस एप्लीकेशन में आपको 45 मिलियन से भी ज्यादा गाने मिल जाएंगे जिनका आप भरपूर आनंद ले सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन को फ्री में यूज करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप लेटेस्ट गानों को भी सुने तो आप इसका paid वर्जन यूज कर सकते हैं और अपने इंटरटेन को चरम सीमा तक पहुंचा सकते हैं।

JioMusic – HD Music & Radio App Features

  • अगर आपके पास जियो का सिम है तो आप इस एप्लीकेशन को फ्री में यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी दूसरी सिम से गाने सुन रहे हैं तो 30 दिनों तक आप इसका यूज फ्री में कर सकते हैं उसके बाद आपको इनका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होता है।
  • इसके free version में भी 320kbps गुणवत्ता के साथ संगीत सुनने की सुविधा मिलती हैं।
  • ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से आप इसमें गाने सुन सकते हैं।
App NameJioMusic – HD Music & Radio
Release Date2007
App Size26 MB
Total Install 100 M+
Rating4.2 Star

3. Hungama Music App

गाना सुनने वाले Apps Download करेंl

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके बारे में इस पोस्ट को पढ़ने वाले ज्यादातर लोगों को पता होगा क्योंकि यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। एप्लीकेशन पर आप हिंदी इंग्लिश के अलावा भारत में बोली जाने वाली तमाम तरह की भाषा के गाने सुन सकते हैं।

ऑनलाइन रेडियो सुविधा के साथ यह एप्लीकेशन विभिन्न स्टेशन फ्रीक्वेंसी प्रदान करता है, जिसमें आप कई रेडियो स्टेशनों से खुद को जोड़ सकते हैं और उनमें चल रहे गीतों का लाभ उठा सकते हैं। जिन लोगों को रेडियो पर गाने सुनना पसंद है, वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बेधड़क कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेडियो खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ने वाली हैं।

Hungama Music App Best Features

  • इसका रिक सॉन्ग मेंडेशन काफी सटीक हैं जिस वजह से इसमें गाने सुनने वाले व्यक्ति को कभी भी बोरिंग feel नहीं होने वाला है।
  • आप चाहे तो गाने को ऑनलाइन सुख सकते हैं लेकिन अगर आप ऑफलाइन सुनना चाहते हैं तो उस गाने को डाउनलोड करके आप ऑफलाइन भी सुन सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको लाइव स्ट्रीमिंग वाले गाने भी मिल जाते हैं जिनका आप भरपूर आनंद ले सकते हैं।
App NameHungama Music App
Release Date1999
App Size18 MB
Total Install 50 M+
Rating3.8 Star

इन्हें भी पढ़ें :-

4. Coke Studio App

गाना सुनने वाले Apps Download करेंl

जो लोग हिंदी गाने सुनने के काफी अधिक शौकीन है, वह कोक स्टूडियो एप्लीकेशन को अभी अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और हिंदी गानों का मजा ले सकते हैं। इसमें आपको ओल्ड सॉन्ग से लेकर न्यू सॉन्ग तमाम तरह के गाने मिल जाते हैं।

अगर आप इसके एप्लीकेशन से गाना सुनना पसंद नहीं करते है, तो इनका एक यूट्यूब चैनल है जिस पर आपको हर तरह के गाने सुनने को मिल जाते हैं तो आप वहां से भी गाने सुन सकते हैं। इस एप्लीकेशन में भारतीय कलाकारों को एक अलग ही मंच प्रदान किया है और कलाकारों के गानों को उनके फैंस तक पहुंचाया है।

Coke Studio App Best Features

  • इस एप्लीकेशन पर आप जितने भी गाने सुनेंगे उनकी लिरिक्स काफी अट्रैक्टिव और दमदार मिलेगी।
  • इस एप्लीकेशन पर आप अपने मूड के हिसाब से गाने सुन सकते हैं इसमें आपको sad song, happy song, motivation song और भी बहुत सी कैटेगरी के गाने मिल जाते हैं।
  • हिंदी और इंग्लिश के अलावा आप इसे तमिल,तेलुगु,कन्नड़ और भी अन्य भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
App NameCoke Studio App
Release Date2011
App Size69 MB
Total Install 1 M+
Rating3.6 Star

5. Amazon Music

गाना सुनने वाले Apps Download करेंl

दोस्तों यह एक इंटरनेशनल पॉपुलर ऐप है, जिसको अमेजॉन के द्वारा तैयार किया गया है। कितना पॉपुलर यह एप्लीकेशन है, उतना ही आसान इसे इस्तेमाल करना है। इस एप्लीकेशन पर आपको नए और पुराने सभी तरह के गानों का कलेक्शन मिल जाता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से गाने चुनकर उन्हें सुन सकते हैं।

इसके अलावा यह एप्लीकेशन आपको तमाम तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान और ऑडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करती है। सप्लीकेशन पर आपको 60 मिलियन से भी ज्यादा गाने मिल जाते हैं, जिनका आप भरपूर आनंद ले सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त में।

Amazon Music App Best Features

  • लाइव लिरिक्स प्ले ऑन की सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलती है।
  • आप इस एप्लीकेशन में गानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से सुन सकते हैं।
  • जिन लोगों को गाना टाइप करने में प्रॉब्लम होती है तो इसमें आपको एलेक्सा की सुविधा मिलती है जिसमें आप अपने मुंह से बोल कर अपना मनपसंद गाना इसमें चला सकते हैं।
App NameAmazon Music
Release Date2007
App Size75 MB
Total Install 100 M+
Rating3.9 Star

Final Word ______

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Gana Sunane Wala Apps से संबंधी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप अपने खाली समय को खराब नहीं करना चाहते हैं, तो आज ही इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें और अपने खाली समय को मनोरंजनपूर्ण बनाएं।

Music App In Hindi: FAQs

Q.1 गाना सुनने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans> मुफ्त में गाना सुनने के लिए आप इस पोस्ट में बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और नए गानों के साथ-साथ सदाबहार गानों का भी इंजॉय ले सकते हैं।

Q.2 बिना नेट के गाने कैसे सुन सकते हैं?

Ans> अगर आप बिना नेट के गाना सुनना चाहते हैं तो आप Wynk Music, jio music, amazon music, coke studio music, और hungama music ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री में गाने सुन सकता हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Previous article10 सबसे बेस्ट Video Calling Karne Wala Apps
Next articleTop 5 उलटी वीडियो बनाने वाला ऐप्स | Reverse Video Banane Wala Apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here