Beetal Goat farming: दुनिया में सबसे ज्यादा किस प्रोडक्ट की डिमांड है, उसकी कीमत अच्छी होती है। दूध और मांस की खपत ने पशुपालकों को लखपति बना दिया है। दूध की कमी पूर्ती तो सभी जानवर कर देते हैं। लेकिन मार्केट में बकरे के मीट की कमी काफी बताई जाती है। बकरा पालन से आप साल भर में मोटा मुनाफा कर सकते हैं। बकरे के बच्चे खरीदकर आप उसे दो ही साल में बेचकर लाखों रूपए कमा सकते हैं। 400 रूपए किलो के हिसाब से छोटे बच्चे मिल जाते हैं। इन्हे आप आम दिनों में पालकर भी 600 रूपए किलो में बेच सकते हैं। ईद के मौके पर एक बकरा आपको 40 हजार से 70 हजार रूपए तक दिला सकता है।
दुर्लभ बकरा
10 साल के करियर में एक बकरे पर भी कुछ नाम लिखा हुआ आ जाए तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। एक बार में आपका बैच 200 बच्चों का होगा। एक बकरे की कीमत 5 किलो के हिसाब से 2000 रूपए की आएगी। 40 लाख रूपए से शुरुआत करने पर आपको अच्छा ख़ासा लोन भी मिल जाएगा। 2000 रूपए वाले बकरे को आप आराम से 40 हजार रूपए तक बेच सकते हो। कीमत ईद के मौके पर अधिक भी हो सकती है। इनमें बकरियां होती है तो आपका खर्च दूध से भी निकल जाएगा।
गाँव कस्बे के लोग खेती के साथ साथ पशुपालन का व्यवसाय करते है. इससे आप घर बैठे बैठे अपनी आमदनी का खर्चा निकाल लेते है. ऐसे में सरकार भी पशुपालन उधोग को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाओं को आगे निकाल रही है. आप बेरोजगारी युवा रोजगार पाकर घर बैठे जमकर कमाई करते हैं. ऐसे में पशुपालन उधोग रोजगार पाने का सबसे बढ़िया साधन है. आप इसका लाभ उठाकर जमकर कमाई कर सकते है.
अगर आप भी कोई छोटा मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो इसका लागत कम लगने के साथ काफी वक़्त लगता है. जिस बिज़नेस की बात हम कर रहे हैं उसका बकरी पालन है. आप ऐसे नस्ल की बकरियों को पाले, जिससे आप जमकर कमाई कर सकते है. आप अगर बकरी पालन करना चाहते है तो आपको बीटल नस्ल की बकरी का पालन करें.
बीटल पालने के हैं फायदे
बात अगर बीटल के नस्ल की करें तो बकरी को पालना काफी असान ही गया है. आपको इसमें खर्चा भी कम आता है और. आप इसकी देख रेख आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. दरअसल इस बीटल नस्ल को पालने से अनेकों फायदे मिलेंगे. दरअसल बीटल आकार में बड़ी होने के चलते इसका मांस भी ज्यादा होता है. आप इसे बेचकर अच्छा खासा मुनाफा होगा.
इस बीटल बकरियां की दूध भी ज्यादा मात्रा में देती है. आपको इसलिए इसके दूध की कीमत भी बहुत ही धाकड़ मिलने वाली है. इसके वजह से आपको दो जगह की कमाई कर सकते है.