Home Editing Apps Top 5+ चेहरा लगाने वाला ऐप्स | Chehra Badalne Wala Apps

Top 5+ चेहरा लगाने वाला ऐप्स | Chehra Badalne Wala Apps

Chehra Badalne Wala Apps
Chehra Badalne Wala Apps

Hello दोस्तों कैसे हो आप लोग उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे बहुत सारे लोगों की एक इच्छा रहती है कि वह भविष्य में कैसे दिखेंगे जब वे बूढ़े हो जायेंगे। लेकिन दोस्तों पहले यह देखना पॉसिबल नहीं था और आप यह चीज नहीं जान सकते थे लेकिन वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे चली गई है कि मार्केट में ऐसे बहुत सारे Chehra Badalne Wala Apps आ गए हैं।

जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को अपने अनुसार चेंज कर सकते हैं। आप चाहे तो अपनी फोटो को एक छोटे बच्चे की तरह कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो अपनी फोटो को एक बुड्ढे व्यक्ति की तरह भी कर सकते हैं। दोस्तों इस पोस्ट के अंदर हम आपको जिन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं वह एप्लीकेशन मार्केट में काफी पॉपुलर हैं और बहुत सारे लोग उनका इस्तेमाल भी करते हैं।

इन एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे फिल्टर देखने को मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने अकॉर्डिंग फोटो को चेंज भी कर सकते हैं। जैसे अगर आपको फोटो में glass या अन्य कोई इफेक्ट डालना हो तो वह भी काम आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Chehra Badalne Wala Apps (चेहरा बदलने वाला ऐप)

दोस्तो हम आपको इस पोस्ट में चेहरा बदलने वाला ऐप में 5 से अधिक ऐप के बारे में जानकारी बताया है। हमने जो ऐप की जानकारी आपको बताया है वह सभी ऐप बहुत बेहतरीन और अच्छे रेटिंग वाले है। आप इस सुची में से किसी एक ऐप को चुनकर उससे किसी का भी चेहरा बदल सकते हैं।

1. Facelab App

Facelab ऐप Chehra badalne wala apps में से बेहतरीन ऐप माना जाता है क्योंकि इसकी मदद से आप अपने हिसाब से अपना चेहरा बदल सकते हैं। आप अपने चेहरे को एक 6 महीने के बच्चे की तरह भी कर सकते हैं। उसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आप भविष्य में जब बुड्ढे हो जाएंगे तो आपको चेहरा कैसा होगा तो वह फिल्टर भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लगाकर देख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह भी है कि इसकी मदद से आप अपने चेहरे पर दाढ़ी मूछ या फिर अन्य तरह के मल्टी इफेक्ट लगाकर अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन की प्ले स्टोर पर भी रेटिंग काफी अच्छी है वर्तमान समय में इसकी रेटिंग 3.8 स्टार की है जो काफी अच्छी मानी जाती है वही इसका साइज 31 MB का है।

अगर इस एप्लीकेशन पर यूजर्स की बात करें तो वर्तमान समय में 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे डाउनलोड नाउ के बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameFacelab App
Release Date 28 Oct 2020
Rating 3.7 Star
App Size 27 MB
Download 10 Million +

2. Reface App

Reface एप्लीकेशन को भी चेहरा बदलने वाला बेहतर ऐप माना जाता है। इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें बॉलीवुड एक्टर जैसे फेस को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। अपने यूट्यूब के ऐड या फिर अन्य किसी ऐड में जरूर देखा होगा कि एक व्यक्ति शाहरुख खान के गाने में अपना चेहरा लगाकर गाना गा रहा होता है तो यह सब इसी ऐप का कमाल होता है।

 इसलिए जिन लोगों को खुद को बॉलीवुड के एक्टर की तरह दिखाना पसंद है, तो वह इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना केवल आप लोगों में एक अपनी अलग पहचान बना पाएंगे बल्कि आप अपने दोस्तों को भी हैरान कर सकते हैं। कुछ लोगों को स्पाइडर-मैन का चेहरा भी काफी अधिक पसंद रहता है, तो वह लोग इस एप्लीकेशन की मदद से खुद को स्पाइडर-मैन की तरह बना सकते हैं।

 इस एप्लीकेशन को आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और वर्तमान समय में इसकी रेटिंग 4.2 की है जो प्ले स्टोर पर काफी अच्छी मानी जाती है और 100 मिलियन से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

App NameReface App
Release Date 23 Dec 2019
Rating 4.1 Star
App Size 44 MB
Download 100 Million +

3. Face Joy App

अगर आप अपना चेहरा हाई क्वालिटी में बदलना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन आपको पूरे प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि इसमें जो एडिटिंग की जाती है वह काफी एचडी क्वालिटी की होती है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी करैक्टर की जगह खुद को रख सकते हैं।

वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर आप लोगों को चेहरा बदलते हुए देखते हैं तो आप काफी हैरान हो जाते हैं लेकिन दोस्तों इसके पीछे face जॉय एप्लीकेशन का चमत्कार छुपा हुआ है। जो लोग सोशल मीडिया पर अपनी फोटो बदल कर लोगों को हैरान करते हैं उनमें से ज्यादातर लोग Face जॉय एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि Face Joy बेहतरीन चेहरा बदलने वाला ऐप हैं।

इस एप्लीकेशन को भी आप मुफ्त में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। इस एप्लीकेशन का साइज 57 MB का है 1 मिलियन से अधिक इसके डाउनलोड हैं। अगर आप HD क्वालिटी के फोटो बनाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameFace Joy App
Release Date 19 Sep 2021
Rating 4.2 Star
App Size 22 MB
Download 1 Million +

4. Face Changer 2 App

दोस्तों क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि लंबे समय से फोन चला रहे हैं लेकिन काफी देर फोन चलाने के बाद आप बोरिंग फील करने लग जाते हैं, तो face changer एप्लीकेशन आपको बोरिंग फील नहीं होने देगा। अगर आप कभी भी बोरिंग फील करें तो आप फेस चेंजर एप्लीकेशन की मदद से आप फन कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको अपने चेहरे के अलग-अलग लुक्स बदलने की सुविधा मिलती है।

इस ऐप में दिए जाने वाले टेंपलेट काफी फनी होते हैं। आप अपने चेहरे को एक छोटे से बच्चे की तरह हंसते या फिर रोते हुए बना सकते हैं। इसके अलावा आप खुद को एक वृद्ध व्यक्ति की तरह हंसता या रोता हुआ बना सकते हैं। यही नहीं आप अपने सिर के सभी बाल इस ऐप से हटा सकते हैं और एक छोटे से बच्चे में खुद को बदल कर मुछे भी लगा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने चेहरे को जितना चाहे उतना घुमा सकते हैं। वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 4 मिलियन से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं और इसकी प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग है। कुछ लोगों को लगता है कि यह application आपके मोबाइल के अधिक स्टोरेज को घेरेगा तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह मात्र 14 MB की एप्लीकेशन है।

App NameFace Changer 2 App
Release Date 22 Feb 2016
Rating 4.2 Star
App Size 60 MB
Download 10 Million +

5.Toon App

Toon ऐप काफी बेहतरीन एप्लीकेशन माना जाता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने चेहरे को कार्टून में बदल सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने दोस्तो के चेहरे को भी कार्टून के चेहरे में बदलकर उन्हें अचंभित कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फिचर्स देखने को मिलेंगे जैसे Trendy Drip effect, AI Cartoon Photo Editor, Magic Brush Effect, Photo Filter, Toon Backgrounds जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को अपने अकॉर्डिंग चेंज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप चाहे तो किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो को अपनी फोटो से एक्सचेंज कर सकते हैं या फिर अपनी फोटो को किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो से exchange कर सकते हैं।

वैसे तो इस एप्लीकेशन के दो वर्जन मार्केट में उपलब्ध है। एक फ्री वर्जन है और दूसरा paid वर्जन है, लेकिन हम आपको सुझाव देंगे कि आप इसका फ्री वर्जन ही यूज करें क्योंकि उसमें इतने अधिक फिचर्स आपको मिलेंगे कि आपको paid वर्जन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस एप्लीकेशन की भी प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग है और 50 मिलियन से ज्यादा इसके डाउनलोड हैं।

App NameToon App
Release Date 22 Dec 2020
Rating 4.0 Star
App Size 27 MB
Download 50 Million +

6. Mivita App

Mivita ऐप भी Chehra Badalne Wala Apps में से सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है। लोगों को अपनी फेवरेट एक्टर की बॉडी अच्छी लगती है और वे चाहते हैं कि उनकी भी उसी तरीके से बॉडी बन जाए लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाता है ऐसे लोगों के लिए यह एप्लीकेशन एक रामबाण है क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फेवरेट एक्टर की बॉडी में अपना चेहरा लगा सकते हैं और आप देख सकते हैं कि आप कैसे दिखाई देते हैं।

वहीं कुछ स्टंट जो एक्टर करते हैं, तो आप अपना चेहरा बदलकर खुद को स्टंट करता हुआ दिखा सकते हैं और अपने दोस्तों को अचंभित कर सकते हैं। वही लड़कियां भी इस एप्लीकेशन का फायदा उठा सकती हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से आप अभिनेत्री के चेहरे के स्थान पर अपना चेहरा लगा सकती हैं।

यह इतनी अच्छी एप्लीकेशन है कि प्ले स्टोर पर इसकी 4.2 की रेटिंग है और 10 मिलियन से ज्यादा इसके डाउनलोडर हैं वही इस एप्लीकेशन का साइज 70 MB का है जो काफी कम है।

App NameMivita App
Release Date 26 Nov 2021
Rating 3.9 Star
App Size 71 MB
Download 10 Million +

7. Face App

Chehra Badalne Wala Apps

Face ऐप इतना शानदार एप्लीकेशन है कि यह आपकी फोटो को आपकी उम्र के हिसाब से बदलने में सक्षम है। कुछ लोग बुड्ढे हो जाते हैं लेकिन वह हमेशा से ही खुद को बच्चे की तरह देखना पसंद करते हैं। ऐसे में वह अपनी पुरानी यादें ताजा करने के लिए अपनी किसी पुरानी फोटो को देखते हैं, लेकिन आजकल फोटो किसी के पास रहती नहीं है या आप अगर कहीं ट्रेवल कर रहे हैं तो उस समय आपके पास फोटो नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं।

 इस एप्लीकेशन में आपको फोटो फिल्टर करने के बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने चेहरे पर दाढ़ी, मूछ या फिर अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं।

एप्लीकेशन कितनी अच्छी है इसका अंदाजा आप इसकी प्ले स्टोर की रेटिंग से लगा सकते हैं। इसकी प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग है ऊपर बताई गई सभी एप्लीकेशन से काफी अधिक है। इसके 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड भी हैं।

App NameFace App
Release Date 14 Feb 2017
Rating 4.4 Star
App Size 35 MB
Download 100 Million +

Final Word _____

 उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Chehra Badalne Wala Apps से संबंधित जानकारी काफी पसंद आई होगी अगर आप भी पहले से ही इस तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपने अभी तक इन एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया है और ना ही इनका इस्तेमाल करते हैं तो एक बार इनका इस्तेमाल जरूर करके जरूर देखे।

आपका कोई सवाल इस चेहरा चेंज करने वाला ऐप के बारे में हो तो कमेंट में जरुर बताएं और अपने दोस्तो के साथ भी चेहरा बदलने वाला पोस्ट को शेयर करे।

चेहरा चेंज करने वाला ऐप: FAQs

Q.1 चेहरा बदलने वाला ऐप कौन सा है?

Ans> चेहरा बदलने वाले ऐप Facelab, facechanger, reface, faceapp, mivita, toon app और भी बहुत सारे ऐप है जिनकी मदद से आप अपना चेहरा बदल सकते हैं।

Q.2 किसी भी वीडियो में अपना चेहरा कैसे लगाएं?

Ans> किसी भी वीडियो में अपना चेहरा लगाने के लिए हमने आपको reface एप्लीकेशन के बारे में बताया है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि वह एप्लीकेशन काफी अच्छी है और आपको इस तरह की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here