पुराने इनवर्टर से हो गए हैं परेशान तो घर ले आंए ये Tata इनवर्टर कांबो, मिलेगा कमाल का डिस्काउंट 1 5

हमारे देश में अभी भी ऐसे कई क्षेत्र है जहां पर बिजली का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में लोग इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बिजली जाने के बाद ये करीब दो से तीन घंट ही चलते हैं और फिर इसके बाद बंद हो जाते हैं।

क्या आप भी अपने घर के इनवर्टर से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं, और अब अपने लिए एक नया इनवर्टर और बैटरी का कोंबो खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो आपके लिए Tata Green Inverter & Battery Combo लेकर आया हूं जिस पर फिलहाल 11000 रूपए का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाइट जाने के बाद इससे 20 घंटे के बाद का बैकअप देगी, और इसके अलावा टाटा के इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो पर आपको करीब 2 साल की वारंटी दी जा रही है। तो चलिए अब आपको इसमें दिए जा रहे डिस्काउंट और कीमत को बारे में बताते हैं।

Tata Green Inverter & Battery Combo की कीमत:

यदि आपका छोटा घर है, तो आप 800VA का इनवर्टर और 150 AH बैटरी का कोंबो खरीद सकते हैं, इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो से आपको करीब 8 से 10 घंटे का बैकअप मिल जाएगा। इसकी कीमत के बारे में बात करें तो अमेजॉन पर इसकी कीमत 20000 रूपए है लेकिन इसमें मिल रहे ऑफर के कारण आप इसको केवल 16000 रूपए में खरीद सकते हैं।

यदि आपने पहले से ही अपने घर पर 180Ah की बैटरी और 1000VA का कोंबो इनवर्टर लगवाया हुआ है और ये लाइट जाने के बाद एक-दो घंटे में ही बंद हो जाता है। इसलिए आपको इसको बदलने के बारे में सोचना चाहिए। आप TATA Tata Green Inverter & Battery Combo को लगवा सकते हैं जिसकी कीमत करीब 18000 रुपए होगी। यदि आपके पास एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड है तो आपको 2000 रूपए का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Tata Green Inverter & Battery Combo(300AH/1400VA)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपका घर बड़ा है और आपके घर में पुराना इनवर्टर लगा हुआ है जिसमें 220Ah की बैटरी लगी हुई है। ये सही से चल नहीं रहा है तो आप इसको खरीद सकते हैं तो ये ऑफर आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है। Tata Green Inverter & Battery Combo(300AH/1400VA) कोंबो आपके लिए काफी अच्छा होगा। जिसमें आपको 11000 रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, तो आप इसको केवल 27000 रूपए में खरीद सकते हैं।