Top 5 Aadhar Card चेक करने वाला Apps

Aadhar Card Check Karne Wala Apps

आजकल के समय में आपके पास आपके पहचान के लिए आपका कोई कार्ड होना बहुत ज़रूरी है। जैसे आपका पहचान पात्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, या फिर पासपोर्ट। लेकिन आज हम आधार कार्ड के बारे में बात करेंगे और आपको “Aadhar Card Check Karne Wala Apps“ के बारे में आसान भाषा में बताएंगे.

यदि आप भारत के नागरिक है, तो आधार कार्ड आपके लिए बहुत ही ज़रूरी कार्ड है। क्योंकि इस आधार कार्ड में आपकी कई सारी इनफार्मेशन जैसे आपका फ़ोन नंबर, आपका फिंगर प्रिंट, आपका सिग्नेचर, जैसी कई जानकारी होती है। यहां तक कि आपके आधार कार्ड में आपके बैंक अकाउंट की जानकारी भी होती है। इसीलिए आपको अपना आधार कार्ड काफी ज्यादा संभाल कर रखना चाहिए ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपकी जानकारी आपकी मर्ज़ी के बगैर आपसे न ले सकें। 

आप अपने आधार कार्ड को अच्छे से संभलकर रख सकें इसीलिए आज हम आप के लिए आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप लेकर आए है। जिनसे आप अपने आधार कार्ड की जानकारी ऑनलाइन भी हासिल कर सकेंगे और अपने आधार कार्ड को सेव करके रख सकेंगे।

Aadhar Card Check Karne Wala Apps

हम आपको यहां पर 5 सबसे अच्छे आधार कार्ड चेक करने के ऐप के बारे में बताने वाले है, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने आधार कार्ड को चेक करने के लिए करते हैं। सबसे अच्छी बात तो इन आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप की बात यह है की यह ऐप भरोसेमंद हैं।

1.mAadhaar App

mAadhaar App

mAadhaar एप्प ऑफिसियल UIDAI द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड एप्प है। जिसमे आप अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए लगभग सभी काम कर सकतें है। 

जैसे अपने आधार कार्ड कोई कोई चीज अपडेट करना जैसे आपका अड्रेस, नाम, जेंडर या आपकी डेट ऑफ़ बिर्थ, ये सभी चीज़े आप इस एप्प के ज़रिये चेंज करा सकतें है। यहाँ तक कि आप इस एप्प के ज़रिये अपना वर्चुअल आधार कार्ड भी बनवा सकतें है वो भी बिलकुल मुफ्त में। 

आप इस एप्प के ज़रिये अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकतें है, यहाँ तक कि अपने आधार कार्ड को फिजिकल रूप में आर्डर करा सकतें है।

App के फीचर्स -: 

  • आप अपने आधार कार्ड को अपने फ़ोन से ही घर बैठ अपडेट करा सकतें है।
  • इस एप्प के अधिकतर फीचर्स मुफ्त है। 
  • आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर अपने पास हमेशा के लिए रख सकतें है। 
  • आधार कार्ड की हार्ड कॉपी आसानी से आर्डर की जा सकती है। 

mAadhaar एप्प से आधार कार्ड कैसे चैक करें -:

  • 1 – सबसे पहले आप google play store से mAadhaar एप्प को डाउनलोड कर ले।
  • 2 – उसके बाद आप इस एप्प में अपना मोबाइल नंबर डाले और OTP से वेरीफाई करें और एप्प में लोग इन करें। 
  • 3 – एप्प को ओपन कर उसके होम पेज में आपको check request का ऑप्शन मिलेगा उस पर click करें। 
  • 4 – उसके बाद आपको Aadhaar status का ऑप्शन मिलेगा उस पर click करें। 
  • 5 – उसके बाद इस एप्प में आपको कुछ डिटेल्स भरने के लिए और कॅप्टचा भरने के लिए कहा जायेगा, आप उन डिटेल्स को भर दे। 
  • 6 – फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको वहा पर complete लिखा हुआ मिल जायेगा और कुछ देर में आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस देख सकेंगे।
App NamemAadhaar
App Rating3.7 star
App Size20 mb
App Total Install50 million+ 

इन्हें भी पढिए :-

2. Aadhaar QR Scanner App

Aadhaar QR Scanner App

Aadhaar QR scanner एप्प एक काफी अलग तरह का एप्प है। इस एप्प के ज़रिये आप अपने आधार कार्ड की जानकारी QR को स्कैन करने निकल सकतें है और अपने आधार कार्ड को चेक कर सकतें है। जो कि एक काफी आसान रास्ता है और इसमें आपको कोई झंझट नहीं होगी।

इस एप्प के ज़रिये आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI की वेबसाइट से जुड़ सकतें है और अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए काम कर सकतें है। जैसे अपने आधार कार्ड को अपडेट करना, आदि। इस एप्प से आप अपने आधार कार्ड की कई सर्विस बिलकुल फ्री में पा सकतें है और अपनी जानकारी को इस एप्प के ज़रिये सेव रख सकतें है।

App के फीचर्स -: 

  • यह आप आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से जोड़ता है। 
  • आप अपने आधार कार्ड की जानकारी को QR के ज़रिये स्कैन करके निकल सकतें है। 
  • आप अपना आधार कार्ड इस एप्प पर बिलकुल सेव रख सकतें है। 
  • आप इस एप्प से चाहे तो अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकतें है। 

Aadhaar QR Scanner App से आधार कार्ड कैसे चैक करें :-

  • 1 – सबसे पहले आप google play store से Aadhaar QR scanner एप्प को डाउनलोड कर ले।
  • 2 – उसके बाद आप इस एप्प में अपना मोबाइल नंबर डाल कर और OTP वेरीफाई करके लोग इन करले। 
  • 3 – क्योंकि आपका आधार कार्ड आपके नंबर से लिंक है, तो एप्प में आपके आधार कार्ड की जानकारी तुरंत आपके सामने आ जायेगी। 
  • 4 – साथ ही आपको एप्प के होम पेज में आपके आधार कार्ड का QR scanner मिल जायेगा। जिसे स्कैन करके आप आपके आधार कार्ड की सारी जानकारी देख सकतें हैं। 
App NameAadhar QR scanner
App Rating3.4 star
App Size6.0 mb 
App Total Install1 million+

3. Aadhar Card D*w*load App

आधार कार्ड कैसे चेक करें ऐप्स

Aadhar Card D*w*load App आपके आधार कार्ड को डाउनलोड करने में आपकी मदद करता है और साथ ही यह एप्प आपके आधार कार्ड को अपने पास सेव रखता है। जिससे आप अपने आधार कार्ड को कभी भी और कही भी चैक कर सकते है। 

यह एप्प सरकारी वेबसाइट UIDAI से लिंक है। जिसकी मदद से आप समय आने पर अपने आधार कार्ड का करेक्शन भी करा सकतें है। उसकी सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड और उसकी हार्ड कॉपी को आर्डर भी करा सकतें है। इस एप्प को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है, जिससे आपको इस को चलाने में ज़रा भी दिक्कत नहीं आएगी। 

App के फीचर्स -: 

  • यह एप्प सरकारी वेबसाइट UIDAI से लिंक है।
  • इस एप्प के ज़रिये आप अपने आधार को डाउनलोड कर कभी भी चैक कर सकतें है। 
  • यह एप्प आपके द्वारा डाउनलोड किए गए आधार कार्ड को अपने पास सेव रख सकतें है। 
  • इस एप्प के ज़रिये आप कितने भी व्यक्तियों के आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकतें है। 

Aadhar Card D*w*load App से आधार कार्ड कैसे चैक करें -:

  • 1 – सबसे पहले आप google play store से Aadhar card एप्प को डाउनलोड कर ले।
  • 2 – एप्प को डाउनलोड करने के बाद आप एप्प में अपने मोबाइल नंबर से लोग इन कर सकते है।
  • 3 – यह एप्प आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI के लिंक करता है। 
  • 4 – वहा जाकर आप अपनी डिटेल्स दे कर अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकतें है। यदि आपने कोई करेक्शन कराया है तो उसका अपडेट भी देख सकतें है। 
App NameAadhar Card D*w*load App
App Rating3.8 star
App Size4.9 mb 
App Total Install500 k+

4. Digilocker App

आधार कार्ड कैसे चेक करें ऐप्स

Digilocker भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक डिजिटल एप्प है। जिसकी मदद से आप अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपने digilocker एप्प में सेव रख सकतें है। जिसमें आप आपने आधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, राशन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट को सेव रख सकतें है। 

इस एप्प के ज़रिये आप अपने आधार कार्ड को भी अच्छे से रख सकतें है और समय आने पर उसे चेक भी कर सकतें है। 

Digilocker एप्प को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट में आप digilocker से अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को डायरेक्ट अपलोड कर सकतें है। यहां तक कि केवल digilocker की आईडी डालने से आपने कभी कभी अपने दस्तावेज़ों को अपलोड करने की ज़रूरत भी नहीं पढ़ती। 

App के फीचर्स -: 

  • यह एप्प पूरी तरह से आपके सभी दस्तावेज़ों को सेव रखता है। 
  • इस एप्प से आप अपने किसी भी दस्तावेज़ को आसानी से ढूंढ सकतें है। 
  • इस एप्प से डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करना आसान हो जाता है। 
  • यह एप्प पूरी तरह से भारत सरकार के नियंत्रण में है। 

Digilocker एप्प से आधार कार्ड कैसे चैक करें -: 

  • 1 – सबसे पहले आप google play store से Digilocker एप्प को डाउनलोड कर ले।
  • 2 – एप्प में आप अपना नंबर डाल कर और अपना ईमेल वेरीफाई करके लोग इन कर सकतें है। 
  • 3 – उसके बाद आपको यहां पर कई डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा। 
  • 4 – जिसमे आपको आधार कार्ड अपलोड करने का भी ऑप्शन मिल जायेगा। 
  • 5 – आधार कार्ड अपलोड करने के ऑप्शन में जा कर आप अपने आधार कार्ड को अपलोड कर उसे सेव रख सकतें है। 
App NameDigilocker
App Rating4.2 star
App Size20 mb 
App Total Install50 million+

इन्हें भी पढिए :-

5. UMANG App

आधार कार्ड कैसे चेक करें ऐप्स

UMANG एप्प भी भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एप्प है। जिसमे आपको कई सारे आधार कार्ड की सर्विस फ्री में मिल जाती है। जो आपके काम को काफी ज्यादा आसान बनाने में आपकी मदद करता है। 

इस एप्प की मदद से आप अपने आधार कार्ड को चेक कर सकतें है, साथ ही उसे आप डाउनलोड कर सकतें है और यदि किसी वेबसाइट और किसी ऑनलाइन फॉर्म में आपको अपना आधार कार्ड अपलोड करना हो तो वह काम भी आप आसानी से कर सकतें है। 

इस एप्प में आप अपने आधार कार्ड के अलावा भी अपने किसी दूसरे सरकारी कागज़ो को भी संभल कर रख सकतें है। जिससे आपको दिक्कत नहीं होगी। 

App के फीचर्स -: 

  • इस एप्प से अपने आधार कार्ड को संभालना काफी आसान हो जाता है। 
  • आप इस एप्प में अपने कोई भी डॉक्यूमेंट को सेव रख सकतें है। 
  • यह एप्प भारत के मुख्य एप्प digilocker के साथ जुड़ा हुआ है। 
  • इस एप्प के सारे फीचर्स बिलकुल फ्री है। 

UMANG एप्प से आधार कार्ड कैसे चैक करें -:

  • 1 – सबसे पहले आप google play store से UMANG एप्प को डाउनलोड कर ले।
  • 2 – उसके बाद आप एप्प में अपना मोबाइल नंबर डाल कर और एप्प में OTP डाल कर एप्प में लोग इन कर ले। 
  • 3 – एप्प के होम पेज में आपको एक सर्च बार दिखाई देगा। 
  • 4 – सर्च बार में आप Aadhaar card सर्च करें। 
  • 5 – उसके बाद जो फर्स्ट रिजल्ट आएगा उस पर click करके एप्प अपने आधार कार्ड की सारी जानकारी पा सकतें है। 
App NameUMANG
App Rating3.9 star
App Size20 mb 
App Total Install50 million+ 

Final Word ______

आज आपने हमारे आर्टिकल से Aadhar Card Check Karne Wala Apps के बारे में पढ़ा। क्योंकि अपने आधार कार्ड की जानकारी हर किसी व्यक्ति को होनी चाहिए, इसीलिए हमने यह आर्टिकल लिखा है। हमे आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है और इससे मिलने वाली जानकारी भी आपको अच्छी लगी हो, तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बिच शेयर कर सकतें है। ताकि आपके दोस्त भी इस बारे में जान सकें। 

यदि आपको हमारे इस तरह के आर्टिकल पढ़ना पसंद आ रहे है, तो इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते है, तो इसके लिए आप हमे फॉलो कर सकतें है। जिससे आप हमारे लेटेस्ट आर्टिकल्स को पढ़ सकेंगे।