80 के दशक में Royal Enfield 350 की कीमत थी बच्चे की पॉकेट मनी के बराबर, वायरल हुआ बिल   1 5

नई दिल्ली: देश से लेकर विदेशों तक में अपने मजबूती का झंडा गाड़ देने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट को लोग 80 के दशक से पसद कर रहे है। उस समय से लेकर आज तक यह बुलेट युवाओं के दिलों की धड़कन बनी हुई है। इसकी मजबूती के साथ शानदार माइलेज के चलते लोग इसे बाइक को खरीदना पसंद करते है। कंपनी की यह बुलेट रॉयल लुक के लिए भी जानी जाकी है, जिसके चलते यह बुलेट अमीरों की शान मानी जाती रही है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनी ने एक बार फिल से इसे नए अवतार के साथ पेश कने की घोषणा की है। दमदार फीचर्स दिए जाने के चलते इसकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस Royal Enfield बाइक की कीमत एक बच्चे के जेब के खर्चे के बराबर हुआ करती थी।

सोशल मीडिया पर इन दिनों 80 के दशक की Royal Enfield Bullet 350 एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें इस बाइक का पुराना लुक देखने को मिल रहा है यह बाइक जिसे सन 1986 में इसे राजसी घरों में देखा जाता था। आप बता सकते है कि उस समय इस बाइक की कीमत क्या हो सकती थी?

Royal Enfield 350 Bike

सोशल मीडिया पर इन दिनों 1986 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का बिल काफी वायरल हो रहा है। इस बिल में बाइक की कीमत को देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

इस बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत सिर्फ 18,700 रुपये थी। यह बिल 36 साल पुराना सन् 1986 का है,. रॉयल एनफील्ड Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी द्वारा जारी किया गया था जो झारखंड में स्थित है

रॉयल एनफील्ड के बारे में बताया जाता है कि 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट को सिर्फ एनफील्ड बुलेट के नाम से जाना जाता था। उस समय भी यह मोटरसाइकिल अपनी दमदार क्वालिटी के साथ अपनी मजबूती के लिए जानी जाती थी और इसका इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए किया जाता था।


Previous articleTrump praises NYPD for arresting Columbia University anti-Israel protesters: ‘Beautiful thing to watch’ 5
Next articleSmall plane upends during emergency landing on LI beach 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here